Lok Sabha Election 2024 Latest News: बढ़ती गर्मी और पहले चरण के मतदान के दौरान कम वोटिंग पर्सेंटेज ने चुनाव आयोगी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. आने वाले समय में तापमान के और बढ़ने से वोटरों को होने वाली दिक्कत को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार (22 अप्रैल 2024) को एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में इलेक्शन कमीशन ने तमाम पहलुओं पर चर्चा की.


मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने इस पर भी बात की कि आखिर कैसे बढ़ते तापमान के बीच मतदाताओं को सहूलियत प्रदान की जा सके जिससे कि मतदान प्रतिशत पर असर न पड़े. इस बैठक में IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि IMD चुनाव आयोग के साथ लगातार संपर्क में है. हम जनता के साथ ही राष्ट्र और प्रदेश स्तर पर चुनाव आयोग को भी मौसम का पूर्वानुमान जारी कर रहे हैं.


कहां हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान?


पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इनमें वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में हुआ. यहां वोटिंग पर्सेंटेज 80.17 दर्ज किया गया, जबकि दूसरे नंबर पश्चिम बंगाल रहा. पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग पर्सेंटेज के मामले में बिहार टॉप पर रहा. यहां 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ.


अन्य राज्यों में क्या रही स्थिति?


अगर दूसरे राज्यों में वोटिंग प्रतिशत को देखें तो असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. बड़े राज्यों की बात करें तो शाम 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 57.54, तमिलनाडु में 62.08, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: 'अमित शाह कराते हैं मेरी जासूसी', प्रियंका गांधी ने ये क्यों कहा