Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 11 उम्मीदवार शामिल हैं. उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीट से अफजल अंसारी को टिकट मिला है. अफजल अंसारी के बड़े भाई मुख्तार अंसारी माफिया हैं और बांदा जेल में बंद हैं. हालांकि, खुद मुख्तार अंसारी जेल के अंदर से चुनाव लड़ते हैं और लगातार जीत हासिल करते आए हैं. 2022 में मुख्तार ने अपनी जगह बेटे को टिकट दिया था और वह भी जीत हासिल करने में सफल रहा.


अफजल अंसारी भी यूपी की राजनीति में नया नाम नहीं हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में अफजल ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को हराया था. 2004 में पहली बार सांसद बनने वाले अफजल अंसारी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके पिता सुभानल्लाह अंसारी ने अपनी राजनीति की शुरुआत 1977 में की थी. इसके बाद से अंसारी परिवार पूर्वी यूपी में बैठ बना चुका है. अब्बास अंसारी और सुहेब अंसारी भी 2022 विधानसभा चुनाव में जीते थे.


समाजवादी पार्टी की दूसरी सूची में 11 उम्मीदवार
अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवार हैं. पहली सूची में समाजवादी पार्टी ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. कुल मिलाकर पार्टी 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर चुकी है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 17 सीटें ऑफर की हैं. हालांकि, दावे के अनुसार अखिलेश ने कई ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जहां कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारना चाहती थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि आरएलडी के साथ गठबंधन टूट चुका है. अखिलेश ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं, जो वह आरएलडी को देना चाह रहे थे.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: यूपी में गठबंधन बचाने की आखिरी कोशिश? अखिलेश यादव ने कांग्रेस को ऑफर की 17 सीटें