Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार (7 मई) को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और इसमें गांधीनगर भी शामिल है. बीजेपी ने यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. शाह का गांधीनगर में मुकाबला कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मोहम्मद दानिश देसाई से हो रहा है. 


वैसे साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से पांच लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने पिछले चुनाव में कांग्रेस के सीजे चावडा को हराया था. गांधीनगर सीट को काफी अहम माना जात है और यहां से 1989 से बीजेपी लगातार जीत रही है. 


गांधीनगर है बीजेपी का गढ़
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1996 में गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. वहीं लालकृष्ण आडवाणी ने 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में यहां से जीते थे. फिर 2019 में अमित शाह ने गांधीनगर से जीत हासिल की. इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि लोग अमित शाह को फिर से एक बार मौका देंगे. 


गांधीनगर को किस कारण जाना जाता है? 
गांधीनगर गुजरात की प्रशासनिक राजधानी है शहर की स्थापना 1965 में हुई. शहर का नाम महात्मा गांधी की याद में गांधीनगर नाम रखा गया है. इसके अलावा इस शहर को कई बेहतरीन संस्थानों के लिए जाना जाता है.  


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह, डिंपल यादव और दिग्विजय सिंह... जानें तीसरे चरण में किन VIP सीटों पर होगी वोटिंग