Lok Sabha Election 2024 Phase 3: आम चुनाव 2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए गुजरात में इस बार खास पहल की गई है. लोकतंत्र के इस त्योहार में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए वोटर्स के लिए कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट का ऐलान किया गया. ऐसे ऑफर्स में मुफ्त बस सफर से लेकर दवा पर 10 प्रतिशत तक की छूट और अन्य चीजें शामिल हैं. आइए, जानते हैं इस बारे में:


अहमदाबाद में बिल्डर एसोसिएशन कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI - क्रेडाई) की ओर से कर्मचारियों के लिए पेड लीव का ऐलान किया गया.


सभी मेडिकल स्टोर्स पर सस्ती मिलेंगी दवाएं!


गुजरात केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी घोषणा की कि उसकी सभी मेडिकल स्टोर्स पर सात मई, 2024 को लोगों को दवाओं पर सात फीसदी से लेकर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. हालांकि, यह डिस्काउंट सिर्फ वे लोग ही पा सकेंगे, जो अंगुली पर स्याही का निशान (वोट डालने का प्रमाण) दिखाएंगे.


अहमदाबाद में रिवरफ्रंट क्रूज पर 10% का ऑफर


इस बीच, अहमदाबाद नगर निगम की ओर से भी खास सुविधा मुहैया कराई गई. ऐसा बताया गया कि वहां पर जितनी देर वोटिंग चलेगी, उतने समय तक पार्किंग में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि शहर में रिवरफ्रंट पर क्रूज डिनर में 10 फीसदी का ऑफर दिया गया है.


AMTC ने कहा- स्याही दिखाओ, मुफ्त सफर करो!


अहमदाबाद में इसके अलावा मुफ्त बस सफर का ऐलान भी किया गया. अहमदाबाद म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीसी) की तरफ से कहा गया कि जो लोग अंगुली पर वोट डालने के बाद लगाई गई स्याही दिखाएंगे, उन्हें बस में मुफ्त सफर करने दिया जाएगा. 


गुजरात के ये क्लब्स 25% तक दे रहे छूट 


कर्णावती क्लब और राजपथ क्लब के रेस्त्रां में सात मई को विशेष छूट दी गई. कर्णावती क्लब लिमिटेड के अध्यक्ष दुर्गेश बुच ने अंग्रेजी अखबार टीओआई को बताया- वोटिंग हमारा कर्तव्य है. ऐसे में हमने सभी रेस्त्रां पर 25 फीसदी के डिस्काउंट का ऐलान किया है. 


राजपथ क्लब के सीनियर वीपी बोले- सात और आठ मई, 2024 को हमारे क्लब के रेस्त्रां पर भी वोट डालने वालों को 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. इस बीच, ग्रांड भगवती के सीएमजी नरेंद्र सोमानी ने बताया- हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करें. ऐसे में हमारे रेस्त्रां पर सात मई को 10 फीसदी का ऑफर रहेगा.


यह भी पढ़ेंः ऐ, चलो भाई! जब मतदान के बाद भड़क गए गृह मंत्री अमित शाह, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ