Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन सकती है. ऐसा होने पर महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन और बड़ा हो जाएगा. राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ पहले से ही शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बड़ा हिस्सा है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली रवाना हो रहे हैं और यहां वह अमित शाह या पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.  महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन महायुति में राज ठाकरे की एंट्री होने पर उनकी पार्टी एमएनएस को लोकसभा चुनाव 2024 में 2 सीटें दी जा सकती हैं.


सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे की पार्टी को मुंबई दक्षिण सीट मिल सकती है. राज ठाकरे कम से कम 2 सीट की मांग करते हुए दिल्ली में बैठक करेंगे. महाराष्ट बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस के साथ चंद्रशेखर बावनकुले पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. 


एकनाथ शिंदे ने पहले ही दिए थे संकेत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही एमएनएस के एनडीए में शामिल होने के संकेत दिए थे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे राज ठाकरे के महायुती में शामिल होने के संभावनाओं को लेकर पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे भी हमारी विचारधारा को मनाने वाले लोग हैं. सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा.


महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं ये पार्टियां

महाराष्ट्र में पहले से ही कई पार्टियां एनडीए गठबंध का हिस्सा हैं. भारतीय जनता पार्टी ने एकनाथ शिंदे के गुट की शिवसेना और अजित पवार के गुट की एनसीपी को साथ लेकर राज्य में सरकार बनाई थी. रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से ही बीजेपी के साथ गठबंधन में है. ऐसे में एमएनएस के शामिल होने से राज्य में गठबंधन और बड़ा होगा. इस स्थिति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पेचीदा हो सकता है. महाराष्ट्र की 20 सीटों पर बीजेपी पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार अजित पवार 9 सीट की मांग कर रहे हैं और एकनाथ शिंदे इससे ज्यादा सीटें मांग रहे हैं. इस स्थिति में एकनाथ शिंदे की पार्टी को 2 सीटें और राज ठाकरे की पार्टी को 2 सीटें मिलना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: चाचा पशुपति पारस पर चिराग पासवान बोले- 'मेरे पिता के जाने के बाद पार्टी और परिवार को...'