Lok Sabha Election 2024 Highlights: कन्नौज से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव, सपा ने उतारा नया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024 Highlights: पहले चरण की वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता आज अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं कर रहे हैं.
एबीपी लाइव Last Updated: 22 Apr 2024 02:23 PM
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है, अब दूसरे चरण के मतदान का इंतजार है. 26 अप्रैल को सेकेंड फेज के...More
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है, अब दूसरे चरण के मतदान का इंतजार है. 26 अप्रैल को सेकेंड फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में राजनीतिक दलों के पास अब दूसरे चरण के मतदान के लिए गिनती के दिन बचे हैं. अब हर कोई चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. इसी कड़ी में आज (22 अप्रैल 2024) कई बड़े नेताओं की जनसभाएं अलग-अलग संसदीय क्षेत्र में होनी है. एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी जहां यूपी के अलीगढ़ में जनसभा करेंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरू में एक रैली करेंगे. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम, सीएम और कई अन्य दिग्गज नेता भी आज जनसभा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में रैली करेंगे.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (21 अप्रैल) को कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी. मोदी ने यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का हवाला देते हुए कही, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर 'पहला हक' अल्पसंख्यक समुदाय का है.पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ये अर्बन नक्सल वाली सोच.... मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे. इस हद तक चले जाएंगे.” उन्होंने दावा करते हुए कहा, “ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे. और उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कन्नौज लोकसभा से अखिलेश यादव नही लड़ेंगे चुनाव. तेज प्रताप यादव वहां से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा से प्रत्याशी का ऐलान किया है.