Lok Sabha Election Live Updates: 'कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा', OBC का हक छीना', मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने धर्म के आधार पर देश को बांटा है.
एबीपी लाइव Last Updated: 25 Apr 2024 01:55 PM
बैकग्राउंड
Lok Sabha Election Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को प्रचार शुरू हो रहा है. ऐसे में इसकी शुरुआत बीजेपी की ओर से...More
Lok Sabha Election Live Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को प्रचार शुरू हो रहा है. ऐसे में इसकी शुरुआत बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य की कन्नौज सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करेगी. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी भी अपना घोषणापत्र और चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च करेगी. पीएम मोदी का कार्यक्रम है?पीएम मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम सुबह सबसे पहले मध्य प्रदेश के मुरैना में एसएएफ ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर में उनका उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार में आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त महा जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे वह लोकसभा आंवला के सैनिक पड़ाव आलमपुर जाफराबाद, देवचरा में लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में बदायूं और आंवला लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह और अमित शाह का क्या कार्यक्रम है? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वो दोपहर में भारतीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, कस्बा राजपुर, कानपुर देहात में लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रामशंकर कठेरिया के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट मे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम चार बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव दाखिल करेंगे नामांकनउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से दोपहर 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पहले पार्टी ने यहां से तेज प्रताप यादव को उमीदवार बनाया था. इनपुट भाषा से भी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Lok Sabha Election 2024 Updates: पीएम मोदी क्या बोले
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर बीजेपी का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के मिले, बिना रिश्वत के मिले और हकदार को अवश्य मिले. ये बीजेपी का सैचुरेशन मॉडल है.