Lok Sabha Elections 2024: एमपी में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 मई को मतदान हुआ. यहां से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव पर भरोसा जताया है. इस सीट पर अब बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा पेश कर दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने एक प्रत्याशी द्वारा चुनावी खर्च के रूप में 95 लाख रुपये की अधिकतम राशि तय की थी.


भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 अप्रैल से लेकर अंतिम दिन तक 71 लाख 82 हजार 780 रुपये का खर्च दिखाया है. सिंधिया ने रैली, वाहन, हेलीपैड, मंच, टेंट, कूलर, पानी, टैंकर ,फूलमाला समेत अन्य सामग्री पर खर्च दर्शाया है. चुनावी खर्च में VIP मूवमेंट के लिए बनाए गए दो हेलीपैड का भी खर्च जोड़ा गया है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने जनसभाएं की थीं. संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गुना शिवपुरी अशोकनगर में नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गई थीं, जिनका ब्यौरा भी ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिया गया है. 


सिंधिया से 10 गुना कम यादवेंद्र ने किया खर्च


ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह ने भी चुनावी खर्च का लेखा-जोखा पेश किया है. यादवेन्द्र सिंह ने चुनाव में 7 लाख 90 हजार 813 रुपये खर्च किये हैं. चुनाव में उपयोग किये गए वाहन, कार्यालय, रैली पर खर्च को दर्शाया गया है. यादवेन्द्र सिंह का चुनावी खर्च सिंधिया की एवज में दस गुना कम हैं. यादवेन्द्र के पक्ष में किसी बड़े नेता ने चुनावी सभा भी नहीं की.


बसपा उम्मीदवार का ब्यौरा


गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी धनीराम चौधरी ने भी चुनाव आयोग के समक्ष अपना खर्चा पेश किया है, उसमें उन्होंने चुनाव में अलग-अलग खर्चे के रूप में एक लाख 96 हजार रुपए के खर्च का ब्यौरा दिया है. उन्होंने भी वाहन, टेंट आदि का किराया देने का उल्लेख किया है.


गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. इसमें भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस की ओर से राव यादवेन्द्र सिंह और बसपा की और से धनीराम मुख्य प्रत्याशी थे.  इनके अलावा 12 और उम्मीदवार चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमा रहे थे. इसी तरह दूसरे प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने खर्चे का हिसाब-किताब पेश कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'अगर BJP चुनाव जीती तो दो महीने बाद योगी आदित्यनाथ...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा