Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (arvind Kejriwal) ने शनिवार (11 मई) को दिल्ली में लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार चुनाव जीतती है, तो वो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बदल देगी.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान, जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया और उनकी भी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर और रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी.


अलगा नंबर योदी आदित्यनाथ का-केजरीवाल


AAP संयोजक ने दावा किया कि अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर पीएम मोदी चुनाव जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो वह सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या अमित शाह पीएम मोदी की गारंटी पूरी करेंगे? आप मोदी के लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट कर रहे हैं.


‘सिंतबर में पीएम 75 साल के हो जाएंगे’


उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा. सीएम ने कहा, 'मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने एक नियम बनाया है कि बीजेपी के नेता 75 साल बाद पार्टी से रिटायर हो जाएंगे.'



उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश के सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने 'वन नेशन वन लीडर' का प्लान बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने हमारी पार्टी तो कुचलने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने हमारी पार्टी के 4 बड़े नेता जेल भेज दिया. उन्होंने सोचा कि इससे पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन यह पार्टी नहीं एक सोच है. वह जितना उसे खत्म करना चाहते हैं, यह उतना ही बढ़ जाती है.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश महान है और यह लोकतंत्र को खत्म करने वालों को खत्म कर देगा. मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं. मुझे 140 करोड़ जनता का साथ चाहिए. मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन का समय दिया है. इन 21 दिन में मैं पूरे देश में घूमूंगा और 36 घंटे काम करूंगा.