Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना सरकार ने रमजान के पहले शुक्रवार (15 मार्च) को हैदराबाद में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ दिखे. लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और ओवैसी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर रमजान की बधाई दी.


इस दौरान रेवंत रेड्डी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने (रमजान के) पहले शुक्रवार को इफ्तार देने की जिम्मेदारी ली. मैं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क और अन्य को ईद की शुभकामनाएं देता हूं.


'यह हमारा अड्डा है'
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, "कांग्रेस सरकार शिक्षा और रोजगार में मुसलमानों के लिए 4 फीसदी आरक्षण को प्रोटेक्ट करेगी. हाल ही में अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी मुसलमानों को मिलने वाला 4 पर्सेंट आरक्षण हटा देगी. मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि यह तेलंगाना की कांग्रेस सरकार है. यहां हमारा अड्डा है. यहां न तो नरेंद्र मोदी और न ही अमित शाह 4 फीसदी आरक्षण हटा सकते हैं. इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.''


मुसलमानों को अपना हिस्सा मिलेगा
असदुद्दीन ओवैसी के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार स्टेट यूनिवर्सिटी में से एक में अल्पसंख्यक समुदाय का कुलपति नियुक्त करना चाहती है. उन्होंने वादा किया कि मुसलमानों को विकास में अपना हिस्सा मिलेगा और तेलंगाना सरकार अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं और कार्यक्रम लागू करना चाहती है.


क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
वहीं, इस मौके पर ओवैसी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर कांग्रेस का रुख साफ है. उन्होंने रेड्डी से इसी रुख दोहराने का अनुरोध किया और कहा कि ऐसा करने से लोगों में अच्छा मैसेज जाएगा.


यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi On CAA: CAA को लेकर CM हिमंत पर हमलावर ओवैसी, बोले- 12 लाख हिंदुओं का ठीक, लेकिन डेढ़ लाख मुसलमानों का क्या होगा?