Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान होने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस के टिकट पर जो भी उम्मीदवार चुनाव जीतेगा वह बीजेपी में शामिल हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए कि कांग्रेस के एक उम्मीदवार को छोड़कर वह अन्य सभी उम्मीदवारों को बीजेपी में शामिल करा सकते हैं. असम के करीमगंज में चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने दावा किया कि करीमगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करेगा.


असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने वाले नेता बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे. चुनाव के नतीजे चाहे कुछ भी हों. कांग्रेस उम्मीदवारों की निष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने संकेत दिए कि अधिकतर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि एक को छोड़कर वह कांग्रेस के हर उम्मीदवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए मना सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को वोट देने के महत्व पर सवाल खड़े किए.


क्या बोले असम के मुख्यमंत्री?

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा "कांग्रेस को वोट देने का मतलब नहीं है. जो भी जीतेगा बीजेपी में शामिल हो जाएगा. बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस में रहेंगे या नहीं. कोई भी कांग्रेस में नहीं रहना चाहता, सभी बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. कांग्रेस के मौजूदा उम्मीदवारों में मैं एक को छोड़कर बाकी सभी को बीजेपी में शामिल करा सकता हूं. ऐसे में कांग्रेस को वोट देने का क्या मतलब है."


करीमगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए असम सीएम ने कहा "इस बार कृपानाथ मल्लाह करीमगंज में आसानी से जीत हासिल करेंगे. कांग्रेस, एआईयूडीएफ और बीजेपी सभी मोदी के पक्ष में वोट देंगे और गुवाहाटी लोकसभा सीट पर जीत का अंतर सबसे बड़ा होगा."


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: UP, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के होम सेक्रेटरी हटाए, लोकसभा चुनाव से पहले ECI का बड़ा एक्शन