नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वोटिंग से पहले कचरे से सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड मिलने का मामला सामने आया है. घटना साउथ ईस्ट दिल्ली में बदरपुर के मोरलबन्द इलाके की है. वोटर कार्ड मिलने के बाद स्थानीय लोग जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं वहीं, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर साचिश रचने के आरोप लगाए हैं.


क्या ये चुनाव आयोग की लापरवाही है?


बता दें कि चुनाव से ठीक पहले इन वोटर आईडी कार्ड को लोगों के घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की थी, लेकिन इस तरह कूड़े के ढेर में वोटर कार्ड मिलने से चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कचरे के ढेर से मिले ये वोटर आईडी कार्ड सरकारी अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का नतीजा है.


दरअसल बदरपुर इलाके में शाम को कुछ बच्चे इन वोटर आईडी कार्ड के साथ खेल रहे थे, जब लोगों ने बच्चों के हाथों में वोटर आईडी कार्ड देखे तो लोगों में हड़कंप मच गया और लोग अपने वोटर आईडी कार्ड देखने के लिए मौके पर पहुंच गए. लोगों का कहना है कि उनके पास डिलिवरी का मैसेज तक आया हुआ है, लेकिन उनके वोटरकार्ड घर पहुंचने के बजाय कूड़े में पड़े हुए हैं.



आप विधायक ने लगाया बीजेपी पर आरोप


स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हम इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक नारायण दत्त शर्मा के पास गए तो उन्होंने कहा कि यह सारा बीजेपी का किया धरा है और  जितने भी वोटर आईडी कार्ड फेंके हुए मिले हैं, सब बीजेपी और इलेक्शन कमिशन की नाकामी है. आप विधायक ने कहा कि जब कार्ड लोगों तक पहुंचेगा ही नहीं तो लोग वोट नहीं कर पाएंगे  और बीजेपी आसानी से जीत जाएगी. इसीलिए लोगों के कार्ड उन तक पहुंचाने के बजाय फेंके जा रहे हैं.


बीजेपी पर आरोप लगाना आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत- रमेश विधूड़ी


वहीं जब इस मामले को लेकर BJP के सिटिंग एमपी रमेश विधूड़ी से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वोटर कार्ड को लोगों में बांटने का काम प्रदेश सरकार का है तो ऐसे में बीजेपी या चुनाव आय़ोग पर आरोप लगाना आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा कर रही है. केजरीवाल हमेशा से राइट टू रिकॉल के पक्षधर रहे हैं और जब लगातार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हो रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और नए सिरे से विधानसभा के चुनाव करवाने चाहिए.


यह भी पढ़ें-


EC ने दिखाई अपनी ताकतः आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चार नेताओं पर लगाया बैन


राहुल गांधी ने BJP के चुनाव प्रचार के खर्च पर उठाए सवाल, कहा- करोड़ों रुपये का प्रचार कहां से हो रहा है?


राहुल गांधी के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा-गठबंधन आपकी इच्छा नहीं दिखावा है


World Cup 2019: 23 मई तक टीम में बदलाव संभव, ICC से इजाजत लेने की जरूरत भी नहीं