Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. राज्य में सभी राजनीतिक दलों का धुंआधार प्रचार और रैलियां जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी आज (3 मई) को राज्य में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जनसभाओं को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चलेगा. ये रैलियां मुदाबिदारे, अंकोला और बेलहोंगला में होंगी. वर्तमान में कर्नाटक की कमान बीजेपी के हाथों में है. जिसे वह दोबारा से वापस पाने के लिए मैदान में अपना दमखम दिखा रही है.
जानें पीएम की जनसभाओं का कार्यक्रमकर्नाटक में बुधवार को पीएम मोदी की तीन जनसभाओं का कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होगी, जहां वो कोलनाडू ग्राम एनएच 66, मुल्की सिटी मुदाबिदारे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 01:15 बजे गौरीकेरे, आईआरबी टोल के पास, हट्टीकेरे ग्राम, अंकोला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर 03:15 बजे बेलवाड़, बेल होंगला, गोडचिनमालकी फॉल्स रोड में एक जनसभा में उनका संबोधन होगा.
इसके बाद 4-5 मई को दौरे पर वापस लौटेंगे और फिर 6 मई को वह चित्तापुर, नंजांगुड, टुमकुरु ग्रामीण, दक्षिणी बेगलुरु में होंगे. प्रचार अभियान खत्म होने से पहले 7 मई को पीएम मोदी 4 रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलियां बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरु सेंट्रल में होंगी.
बीजेपी का सबसे पुराना संगठन रहा है कर्नाटकदरअसल, बीजेपी राज्य की सत्ता में वापस काबिज होने का पूरा प्रयास कर रही है. इसके लिए वह जनता के वोट पाने के लिए डबल इंजन वाली केंद्र और राज्य सरकार से विकास के फार्मूले को उछाल रही है. बीजेपी के सबसे पुराने संगठनों में से एक कर्नाटक रहा है. बता दें कि राज्य में 224 सीटों वाली विधानसभा के लिए 10 मई को एक चरण में मतदान किया जाना है और 13 मई को इसके परिणाम घोषित किये जाएंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने 29 मार्च को कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी.