Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के सिर्फ 4 दिन बाकी रह गए है. पीएम नरेंद्र मोदी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं. बेंगलुरु में पीएम मोदी का शनिवार (6 मई) को 26 किमी लंबा भव्य रोड शो होने वाला है. रोड के बाद वो दो जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा, राज्य में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी के प्रचार के लिए आज मैदान में होंगे. इसमें नड्डा आज कर्नाटक में 3 रोड शो करेंगे. वहीं, अमित शाह 4 जनसभाएं और 2 रोड शो करेंगे. आइये जानते हैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के कार्यक्रमों के बारे में.

पीएम मोदी का कार्यक्रमबीजेपी के लिए चुनावी राज्य में पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान के तहत शनिवार को बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे. ये रोड शो सोमेश्वर भवन (आरबीआई ग्राउंड) कडू से मल्लेश्वर मंदिर तक का होगा. ये सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. इसके बाद, पीएम मोदी दोपहर 03:00 बजे बादामी में और शाम 05:00 बजे हावेरी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

रविवार (7 मई) को वह फिर से एक रोड शो आयोजित करेंगे, जो बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा स्टैच्यू, न्यू तिप्पसंद्रा से ट्रिनिटी सर्कल, एमजी रोड तक करीब 6 किमी लंबा होगा. ये रोड शो पहले 10 किमी लंबा करने की योजना थी. लेकिन, 7 मई को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को देखते हुए इसकी दूरी कम कर दी गई है. विशेष रूप से, रविवार को पीएम मोदी शाम करीब 06:00 बजे कर्नाटक के नंजनगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा भी करेंगे.

जेपी नड्डा का कार्यक्रमकर्नाटक में शनिवार (6 मई) को जेपी नड्डा के 3 रोड शो का कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत सुबह 11:40 बजे से होगी, जहां वो मांड्या जिले के मद्दुर में टीबी सर्कल से पुराने बड स्टैंड तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 01:55 बजे नड्डा चिक्कबल्लपुर जिले के चिंतामणि में बागेपल्ली सर्कल से चेलूर सर्कल तक दूसरा रोड शो करेंगे. उनका तीसरा रोड शो दोपहर 03:50 बजे से शुरू होगा, जो चिक्कबल्लपुर जिले के बागेपल्ली में बागेपल्ली सर्कल से बेंगलुरु सर्कल तक का होगा.

अमित शाह का कार्यक्रमकर्नाटक में शनिवार (6 मई) को अमित शाह की 4 जनसभाओं और 2 रोड शो के कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत सवादत्ती-येलेम्मा विधानसभा में सुबह 11:30 बजे से होगी. यहां पर शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, अठानी विधानसभा में शाह दोपहर 01:00 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रायबाग विधानसभा में दोपहर 02:30 बजे से शाह का रोड शो होगा. चिक्कोड़ी-सदाइगा विधानसभा में दोपहर 03:30 बजे शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. यमकानमर्डी विधानसभा में शाम 05:00 बजे अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, बेलगावी उत्तर विधानसभा में शाम 06:30 बजे से शाह का रोड शो होगा.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'मैं ज्योतिषी नहीं, लेकिन..:' कर्नाटक में बोलीं स्मृति ईरानी- कांग्रेसी नेता अब उनके आगे दंडवत करेंगे