Assembly Elections Results 2022: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे गुरुवार यानी 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं अगर हम बात एग्जिट पोल की तो हिमाचल में जहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में एक बार फिर से भाजपा के सरकार बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं. चुनाव के वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू होगी.


अब हम बात करे तो 2017 चुनावी नतीजों की तो गुजरात में बीजेपी ने छठी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी. साल 2017 में गुजरात चुनाव दो चरण में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 77 और अन्य के खाते में 6 सीट आई थीं. इस दौरान बीजेपी के वोट प्रतिशत की बात करें तो गुजरात चुनाव 2017 में 49.05 % वोट मिला था. इसके अलावा कांग्रेस को इस चुनाव में 41.44% वोट मिला था. 


इस बार मतदान प्रतिशत 2017 की तुलना में लगभग चार प्रतिशत कम हुआ. राज्य में 2017 में 68.39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार सिर्फ 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ. मत प्रतिशत में इस गिरावट की वजह शहरी मतदाताओं की अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सामान्य उदासीनता बताई गई. कम मतदान प्रतिशत ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है और दूसरे चरण में पार्टी ने मतदान के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए. गुजरात में मुकाबला परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है, लेकिन इस बार ‘आप’ के चुनावी अखाड़े में उतरने के साथ यह त्रिकोणीय हो गया.
 
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी साल 2017 में बीजेपी ने बाजी मारी थी. हिमाचल में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं. तीन सीट अन्य के खाते में गई थी. 2012 के मुकाबले भाजपा को 18 सीटों का फायदा हुआ था, जबकि कांग्रेस को 15 सीटों का नुकसान हुआ था. इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमाचल में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है. 


इस बार मतदान के टूटे रिकॉर्ड
बता दें इस बार प्रदेश के मतदाताओं ने अब तक हुए विधानसभा चुनाव के सभी मतदान के रिकॉर्ड तोड़ दिए. 12 नवंबर को रिकॉर्ड 75.6 फीसदी वोट पड़े हैं. सर्विस वोटर  जुड़ने के बाद मतदान का आंकड़ा 76 फीसदी तक पहुंच सकता है. इससे पहले पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 75.57 फीसदी वोट पड़े थे.


ये भी पढ़ें: MCD Election Results 2022: कौन से उम्मीदवार ने सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की? जानें