MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और निर्दलीयों को 3 सीट पर जीत हासिल हुई है. एमसीडी चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 39.1 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 42.05 फीसदी, कांग्रेस को 11.68 प्रतिशत, बीएसपी को 1.8 फीसदी और निर्दलीयों को 3.46% वोट मिले. दूसरी तरफ नोटा पर भी 0.78% वोट पड़े हैं.  


आम आदमी पार्टी के चांदनी महल सीट से उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल सबसे ज्यादा वोटों से जीते हैं. उन्होंने करीब 17 हजार 134 मतों से जीत हासिल की है. आले मोहम्मद इकबाल को 19 हजार 199 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और दूसरे पर रहे कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को 2065 मत मिले हैं.  


यहां रहा कड़ा मुकाबला


चितरंजन पार्क वॉर्ड से आम आदमी पार्टी की आशु ठाकुर 44 वोटों से जीतीं. आप की आशु ठाकुर को 10 हजार 443 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी की कंचन चौधरी को 10 हजार 399 वोट मिले हैं. सबसे ज्यादा जमानत जब्त निर्दलीयों की हुई है. कुल 370 निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. कांग्रेस के 188, बीएसपी के 128, एनसीपी के 25, एआईएमआईएम के 13, बीजेपी के 10 और आप के 3 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है.


आप ने क्या कहा? 


एमसीडी चुनाव में हुई जीत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे वो निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं.


ये भी पढ़ें- MCD Election Result 2022: जीत से गदगद AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा- भ्रष्‍टाचार का एक ही काल... केजरीवाल बोले- I Love You Too