Eyes May Reveal If Youre at Risk of Early Death: कवि से लोकर डॉक्टर्स तक यह मानते हैं कि इंसान की शरीर जो सबसे खूबसूरत अंग है वह है 'आंख'. अक्सर आपने यह पंक्ति फिल्म, कविता या किसी के मुंह से सुना होगा कि आपकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं. या आपकी आंखों में बहुत गहराई है. ऐसी कई सारी लाइन है जो आंखों पर बनी हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सिर्फ कवि, किताब और फिल्मों तक ही सीमित नहीं रह गई है सच में आपकी आंखें आपके बारे में बहुत कुछ कहती है. और यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में हुई एक रिसर्च में खुलासा किया गया है कि इंसान की आंखें उसकी जिंदगी से जुड़ी कई राज का खुलासा करती है. 


रेटिना बताती हैं आप कितना दिन जिंदा रहने वाले हैं?


साइंटिस्ट ने हाल ही में 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक आपकी आंखों की रेटिना आपकी उम्र का खुलासा करती हैं. रिसर्च में खुलासा किया गया है कि आपकी आंखों की रेटिना यह बता देती है कि समय से पहले तो आपकी मौत नहीं हो जाएगी. रिसर्च में "रेटिनल एज गैप" को एक स्क्रीनिंग टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपकी मौत समय से पहले तो नहीं हो जाएगी. 


शरीर में बढ़े हुए कॉलेस्ट्रॉल का भी संकेत देती हैं आंखें


इस रिसर्च में खुलासा किया गया आंखें, आपके शरीर का आइना है जो आपकी सेहत का पूरा हाल बता देती है. ड्राई आई रूमेटाइड आर्थराइटिस का संकेत हैं तो, आंखों के आस-पास की सफेदी शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का संकेत है. और अगर आपके रेटिना का कलर ग्रे है तो आपको लिवर, दिमाग, औऱ दूसरे ऑर्गन से संबंधित बीमारी होने के चांसेस बढ़ सकते हैं. 


ठीक उसी तरह आंखों की सेल्स का डिजेनरेशन बताती है कि आपकी असली एज क्या है और अब कितनी बची हुई है. इस पूरे रिसर्च में आंखों को लेकर इतने दिलचस्प खुलासे किए गए हैं जिससे जानने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. 


इस रिसर्च में यह बात का भी खुलासा किया गया है कि जब भी आप बीमार पड़ते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर आपकी आंख ही देखते हैं. साथ ही इस रिसर्च में यह भी कहा गया कि आंखे के पिछले हिस्से में गहराई से देखने से इंसान के हेल्थ के बारे में पता चल जाता है.'मेलबोर्न विश्वविद्यालय'  में आंख स्पेशलिस्ट के एक प्रोफेसर लेखक डॉ. मिंगगुआंग के मुताबिक लेखक डॉ. मिंगगुआंग ने अपने पेपर में लिखा कि रेटिना ब्लड वेसेल्स और न्यूरोलॉजिकल बीमारी में आंख एक विंडो की तरह है जो आपके मृत्यु के जोखिम को बताती है.'


किडनी और दिल हेल्दी है या नहीं इसका भी पता आंख से लग जाता है 


आंखों की गहराई को ध्यान से देखने से पता चल जाएगा कि आपकी किडनी सही से काम कर रही है या नहीं. साथ ही यह आपके दिल की सेहत और ब्लड वेसेल्स के बारे में भी सही से बताती है. इस रिसर्च में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि साल में कम से कम दो बार आंखों का चेकअप जरूर करवाना चाहिए. ताकि सभी तरह की बीमारी से बचा जा सके और पहले से इससे सतर्क रह सकें.


ये भी पढ़ें: Karela Juice Benefits: सर्दियों में करेला करेगा आंखों की देखभाल, ये तरीका एक बार अपनाकर देखिए