Pakistan Flag Fact Check: शिवसेना (यूबीटी) के दक्षिण मुंबई से उम्मीदवार अनिल देसाई के रोड शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि इसमें पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा था. मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) भी शामिल है. 


बीजेपी नेता नीलेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनिल देसाई के रोड शो का वायरल वीडियो शेयर किया है. उन्होंने मराठी में लिखा है, "UBT च्या मिरवणुकित पाकिस्तान चा झेंडा ! आता काय PFI , SIMI, AL QAEDA चे लोक मातोश्रीत बिर्याणी घेऊन जातील… हे दाऊद च मुंबईत स्मारक पण बांधतील.. आणि म्हणे हा मा.बाळासाहेबांचा “असली संतान”." 


अंग्रेजी में इसका मतलब हुआ, "यूबीटी के रोड शो में पाकिस्तान का झंडा! क्या अब पीएफआई, सिमी, अल कायदा के लोग मातोश्री बिरयानी  लेंगे... दाऊद मुंबई में एक स्मारक भी बनाएगा. और कहा जाता है कि यही श्री बाला साहेब की "असली संतान" है." यहां क्लिक कर नीलेश राणे के पोस्ट को देखा जा सकता है. 




इसी वीडियो को फेसबुक भी फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ये है चेंबूर में यूबीटी उम्मीदवार अनिल देसाई का प्रचार है.... भारत में पाकिस्तान का झंडा... हताशा देखिए... बाला साहेब को कैसा लगेगा... यूबीटी, संजय राउत और आदित्य ने शिवसेना को कहां ला दिया है.... मुझे यकीन है कि मराठी माणूस इस तिकड़ी की सहानुभूति की पिच का शिकार नहीं होंगे... मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र के मतदाता जवाब देंगे."




यहां क्लिक कर फेसबुक पोस्ट को देखा जा सकता है. 


फैक्ट चेक में क्या सामने आया है? 


बूम ने जब शिवसेना नेता अनिल देसाई के मुंबई के चेंबूर में हुए रोड शो के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो सच्चाई कुछ और ही निकली. दरअसल, रोड शो में लहरा रहा झंडा पाकिस्तान का झंडा नहीं है, बल्कि वह एक इस्लामिक झंडा है. 


वायरल वीडियो को देखने पर साफ पता चल रहा है कि यह झंडा इस्लामिक झंडा है, पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो में दिख रहे हरे झंडे के बीच में एक सफेद अर्धचंद्र और तारा है, जो अक्सर मुहर्रम और ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूसों में दिखने वाले झंडे में होता है. वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे पर सफेद बिंदु भी हैं. जबकि, पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज में बाईं ओर एक सफेद कॉलम होता है. नीचे दिए गए तस्वीर में दोनों झंडों की तस्वीर के जरिए उनकी तुलना समझी जा सकती है. 




इसके अलावा, वीडियो के चेंबूर का होने का दावा करने वाले पोस्ट का भी फैक्ट चेक किया गया. गूगल मैप्स पर जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि वायरल वीडियो चेंबूर स्टेशन के पास एक सड़क पर शूट किया गया था. गूगल मैप्स पर देखने पर चेंबूर के 5 पीएल लोखंडे मार्ग पर बैकग्राउंड में वही फ्लाईओवर और इमारतें देखी जा सकती हैं, जो वायरल वीडियो की लोकेशन से मेल खाती हैं. 




शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार अनिल देसाई ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 14 मई, 2024 को चेंबूर में एक रोड शो किया था. नीचे दिए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में रोड शो और उन लोकेशन की जानकारी है, जहां इनका आयोजन किया गया था. 










बताया जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को मुंबई में मुस्लिमों का समर्थन भी मिल रहा है.


Disclaimer: This story was originally published by Boom, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective. 


यह भी पढ़ें: क्या खाली बाल्टी से गुरुद्वारे के लंगर में खाना परोसने लगे PM मोदी? जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच