सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सीएम योगी ने मुस्लिमों को आरक्षण पर बयान दिया. इसमें सुना जा सकता है कि वे कह रहे हैं, ''पाकिस्तान जाओ, वहां भीख मांगो. भारत पर बोझ न बनो.'' पीटीआई फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की जांच की और पाया कि सीएम योगी की एक स्पीच के एक हिस्से को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

  


क्या दिया जा रहा दावा?

एक फेसबुक यूजर ने 17 मई को सीएम योगी का एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे मुस्लिमों को आरक्षण के मुद्दे पर बयान दे रहे हैं और कह रहे हैं, ''पाकिस्तान जाओ और भीख मांगो, भारत पर बोझ मत बनो, वे कहते हैं कि पूरा आरक्षण मुस्लिमों को मिलना चाहिए.'' इस पोस्ट के कैप्शन में भी सीएम योगी के कथित बयान को लिखा गया है. इसमें लिखा है, ''Go to Pakistan and beg there, don't burden India; They say all the reservations should be given to Muslims.''


इस पोस्ट का लिंक, आर्काइव और स्क्रीनशॉट यहां देख सकते हैं. 


कैसे की गई जांच?

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने जब वायरल वीडियो को देखा तो इसके विजुअल्स में फर्क पाया. जब इस वीडियो को InVid Tool  पर सर्च किया गया तो कई कीफ्रेम्स दिखे. गूगल लेंस से जब एक को देखा गया, तो इसी वीडियो और इसी दावे के कई पोस्ट मिले. ऐसे तीन पोस्ट को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. इनके आर्काइव को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. 


इस वीडियो को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. इन पोस्ट को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. इनके आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.




जब टीम ने सर्च किया तो 15 मई को एबीपी गंगा के ऑफिशियल चैनल पर ये वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था, CM Yogi Mahoba Rally: महोबा में सीएम योगी  ने एकदम बदल दिया पूरा माहौल | ABP GANGA” . इस वीडियो का लिंक यहां देख सकते हैं. 




डेस्क ने पाया कि ये सीएम योगी की रैली का पूरा वीडियो है, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. ऑरिजनल वीडियो को देखकर पता चला कि वायरल वीडियो को दो क्लिपों को जोड़कर बनाया गया है. 




ऑरिजनल वीडियो में 11.28 मिटन पर सीएम योगी को ये कहते सुना जा सकता है, ''पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जिससे वे समृद्ध जीवन जीने में सक्षम हुए हैं. पिछले 10 सालों में हमारे देश में पाकिस्तान की पूरी आबादी से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. आप पाकिस्तान में आए दिन विरोध प्रदर्शन देखते ही होंगे. लोग एक किलो आटे के लिए झगड़ रहे हैं. इस तरह की छीना झपटी पाकिस्तान में हो रही है. जो लोग पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं, उन्हें बताएं कि अगर आप पाकिस्तान से इतना प्यार करते हैं तो भारत पर बोझ क्यों बन रहे हैं? पाकिस्तान जाओ और वहां कटोरा लेकर भीख मांगो.''


जब वीडियो को 18.55 मिनट पर सुना गया, सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा, ''मु्स्लिमों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. हमारे पिछड़े वर्ग के लोग कहां जाएंगे.''


सीएम योगी के दो बयान को जोड़कर इस तरह से वायरल किया गया, जिससे लग रहा है कि सीएम योगी ने सांप्रदायिक बयान दिया. 


जांच के दौरान डेस्क को 15 मई की ABP Live की न्यूज भी मिली. इसमें हेडलाइन थी, '''Go, Beg In Pakistan If...': Yogi Adityanath's Jibe At Opposition”. यहां इस खबर का लिंक और स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. 




डेस्क ने निष्कर्ष निकाला कि सीएम योगी के भाषण के क्लिप किए गए हिस्सों को जोड़ दिया गया और झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.


दावा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों के लिए आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान जाओ और वहां भीख मांगो, भारत पर बोझ मत डालो.'


फैक्ट: सीएम योगी के बयान के हिस्सों को जोड़कर इस तरह से पेश किया गया.


निष्कर्ष: जांच में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो, जिसमें सीएम योगी कहते दिख रहे हैं, 'पाकिस्तान जाओ और वहां भीख मांगो, भारत पर बोझ मत डालो', वह दो हिस्सों को जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.  


Disclaimer: This story was originally published by PTI Fact Check and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.