Chhapra Firing News: छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर मंगलवार (21 मई) की सुबह हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं. इस पूरे कांड पर अब सियासत शुरू हो गई है. घटना को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए हमला बोला.


तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा को कोई जगह होनी नहीं चाहिए. प्रशासन के लोगों से हमारी बात भी हुई है. आज सुबह जो घटना हुई है तो सुनने में यह आ रहा है कि दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. दो लोग फरार हैं. प्रशासन ने भरोसा दिया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा. बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं ऐसे जो हार की बौखलाहट से इस तरह का काम करते हैं.


छपरा में हुए रोहिणी आचार्य के विरोध पर क्या बोले?


कल (सोमवार) रोहिणी आचार्य छपरा में जिस बूथ पर गईं थीं तो वहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ता या जो समर्थक थे वो हूटिंग कर रहे थे. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चेचर गए थे वहां भी लोग हूट कर रहे थे. इसका मतलब आप समझ सकते हैं. एक सवाल पर कि क्या बीजेपी घबरा गई है? इस पर उन्होंने कहा, "जनता कर रही है इंसाफ बीजेपी साफ".


बता दें कि छपरा में मंगलवार की सुबह दो पक्ष आपस में भिड़ गए. चुनावी रंजिश में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. छपरा में पुलिस हाई अलर्ट पर है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बीते सोमवार को पांचवें चरण के तहत यहां मतदान हुआ था. अगले दिन इस तरह की घटना हो गई.


यह भी पढ़ें- छपरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी, एक की मौत, 2 लोग जख्मी, हिरासत में BJP नेता