Akhilesh Yadav Kannauj Rally: लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार करने में जुटी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने 10 अप्रैल को पहले कन्नौज में और फिर कानपुर ने एक साथ मंच साझा कर चुनावी रैली को संबोधित किया था. 


अखिलेश यादव की सभा में भीड़ जुटने का दावा


सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है, जिसमें एक भीड़ नजर आ रही और उसमें लोगों के हाथ में तिरंगा नजर आ रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ अखिलेश यादव के कन्नौज की रैली में उन्हें समर्थन करने के लिए पहुंची थी. अखिलेश यादवा कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 13 मई को मतदान होने वाले हैं.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Mohiteksoch नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मुझे तो लगता है अखिलेश यादव को कन्नौज से जीत का प्रमाणपत्र पहले ही दे दिया जाए, वरना साहब ने इतनी बुरी हार की कल्पना भी नहीं की होगी. 2022 के चुनाव में लोगो में जोश देखा था 2024 के चुनाव में लोगो में भयंकर आक्रोश के साथ रेला भी देखने को मिल रहा है." फिलहाल कन्नौज में आज भीड़ भयंकर थी. यहां देखें वीडियो.




एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर इस वीडियो को डालकर उसी कैप्शन से पोस्ट किया. वीडियो देखने के लिए यहं क्लिक करें.


पड़ताल में फेक साबित हुए दावे


आजतक ने इस खबर की पड़ताल की जिसमें पाया कि सोशल मीडिया इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फेक है. यह वीडियो अखिलेश यादव की रैली की नहीं, बल्कि सहारनपुर के प्रत्याशी इमरान मसूद में की गई प्रियंका गांधी की सभी का है.


प्रियंका गांधी के सहारनपुर रोड शो का है वीडियो


वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो प्राग न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर 17 अप्रैल को अपलोड किया गया था. उस वीडियो कैप्शन में लिखा है, "लोकसभा चुनाव 2024. यूपी के सहारनपुर में प्रियंका गांधी के रोड शो में लोगों का जनसैलाब देखने को मिला." यहां देखें वीडियो.


इस भीड़ एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला जो 20 अप्रैल को पोस्ट किया गया था. उसमें प्रियंका गांधी का वॉटरमार्क भी नजर आ रहा है. यहां देखिए वीडियो.


इसके अलावा यह वीडियो प्रियंका गांधी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर 18 अप्रैल पोस्ट किया था, जिसमें साफ तौर पर कांग्रेस का झंडा देखा जा सकता है. इस वीडियो कांग्रेस गोवा की प्रदेश इकाई ने भी 17 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. 


प्रिंयका गांधी और कांग्रेस ने किया पोस्ट










कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के प्रचार के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने चिलकाना रोड स्थित गोल कोठी से  गुरुद्वारा रोड शो किया था. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वहां लोगों को संबोधित भी किया था.


Disclaimer: This story was originally published by Aaj Tak and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें : Election Fact Check: 'राहुल गांधी ने अयोध्या में किया राम मंदिर का दौरा', जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत