Uttarakhand Voting percentage: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं. 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए जनता ने वोट डाले. लेकिन इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछली बार से कम रहा. जहां पिछली बार राज्य में करीब 65 फीसदी वोटिंग प्रतिशत रहा था, वहीं इस बार 62.5% लोगों ने ही लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लिया. हालांकि ये चुनाव आयोग की तरफ से जारी शाम 6 बजे तक का आंकड़ा है. 


करीब 3 फीसदी तक गिरा वोट शेयर 
पिछले विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड में कुल वोटिंग पर्सेंटेज 64.72 रहा था. जिसमें 61.11 फीसदी पुरुषों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया, वहीं 68.72% महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. लेकिन इस बार ये करीब 3 फीसदी तक गिरा है. वोटिंग पर्सेंटेज में गिरावट को सभी दल अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं. बता दें कि इस बार उत्तराखंड में सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जहां बीजेपी एंटी इनकंबेंसी के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी, वहीं कांग्रेस की कोशिश एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अखिलेश यादव ने किया सीटों का शतक पूरा होने का दावा, CM योगी आदित्यनाथ ने भी किया ट्वीट


सीएम धामी ने जताया जनता का आभार
चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "यहां की जनता ने आज बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है, इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं, सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है हम सभी के आभारी हैं. हम आशा करते हैं नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी." 


हरीश रावत को नतीजों का बेसब्री से इंतजार
वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मतदान खत्म होने के बाद जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि चुनाव नतीजों का सबको बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, "उत्तराखंड के सम्मानित मतदातागण, बहनों और भाइयों मैं, सारी चुनाव प्रक्रिया और मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए आपको हृदय की गहराई से धन्यवाद देता हूं. हमें विश्वास है कि आपका मत उत्तराखंड में लोकतंत्र मजबूत करेगा. अभी केवल मतदान हुआ है, परिणामों की सबको उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा है."


ये भी पढ़ें - Election 2022: UP में 62.22 फीसदी वोटिंग, गोवा में 78% से ज्यादा हुआ मतदान, उत्तराखंड में 62.5% लोगों ने डाले वोट