Yogi Adityanath UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए वोटिंग हुई. जिसके बाद अब तमाम नेताओं ने इन सीटों पर जीत को लेकर अपने-अपने दावे किए हैं. जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि दोनों चरणों में उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिला है, वहीं योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा का जिक्र कर लोगों का धन्यवाद दिया. 


अखिलेश का दावा - सीटों का शतक हुआ पूरा 
दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर लिखा, "दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं, दो चरणों में ही सपा-गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक पूरा हो गया है. दोनों चरणों में मिले जनता के शत-प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया! सात चरणों में से अब तो पूरे हो गये दो...जनता भाजपा से कह रही गो बैक, गो"






ये भी पढ़ें - Election 2022: UP में शाम 5 बजे तक 60.4 फीसदी वोटिंग, गोवा में 75% से ज्यादा हुआ मतदान, उत्तराखंड में 59.3% लोगों ने डाले वोट


योगी आदित्यनाथ ने किया सुरक्षा और समृद्धि का जिक्र
दूसरे चरण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, "लोकतंत्र के महायज्ञ के द्वितीय चरण में अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने वाली समस्त जागरूक-सम्मानित जनता का हार्दिक अभिवादन. चुनाव में आपका उत्साह आपकी जागरूकता को प्रतिबिंबित कर रहा है. आपका वोट उत्तर प्रदेश में 'सुरक्षा से समृद्धि' की यात्रा को नवीन गति प्रदान करेगा."






यूपी में दूसरे चरण के मतदान के दौरान जनता का रुख मिला जुला दिखा. वोटिंग के लिए लोग बहुत ज्यादा संख्या में घरों से नहीं निकले, लेकिन शाम होने तक वोटिंग पर्सेंटेज 60 फीसदी के पार हो गया. यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. चुनाव आयोग की तरफ से अब तक वोटिंग के आखिरी आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. उम्मीद है कि इस चरण में करीब 64 फीसदी तक वोट पर्सेंटेज रह सकता है. 


पहले चरण को लेकर भी कई दावे
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान हुआ था. जिसके बाद भी कुछ इसी तरह के दावे दोनों तरफ से किए गए. जहां बीजेपी ने दावा किया कि उनके पिछले पांच सालों के शासन के आधार पर उन्हें जनता ने दिल खोलकर वोट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी और आरएलडी को उम्मीद है कि किसान आंदोलन के चलते इस बार पश्चिमी यूपी से उन्हें खूब फायदा होगा. फिलहाल नेताओं की ऐसी बयानबाजी जारी है और अभी पांच दौर का चुनाव बाकी है. 10 मार्च को चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने आखिर किसे सत्ता तक पहुंचाने का मन बनाया है. 


ये भी पढ़ें - हेलिकॉप्टर उड़ान का जिक्र कर पंजाब में PM Modi ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, क्या कुछ बोले?