Ankita lokhande -Vicky Jain Pre-Wedding Video: शादी के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपना पहला वैलेंटाइन मना रही हैं. अंकिता ने विक्की के साथ अपने स्पेशल डे की तस्वीरें तो शेयर की हीं, साथ ही अपने प्री वेडिंग फोटोशूट की वीडियो भी फैंस के साथ शेयर कर डाली. अंकिता लोखंडे और विक्की (Ankita Lokhande And Vicky Jain Wedding Date) एक दूसरे को लम्बे वक़्त तक डेट करने के बाद 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. लगभग 3 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ये वैलेंटाइन (Valentine Celebration) इन दोनों के लिए काफी ख़ास है.


वीडियो में रोमांटिक अंदाज में फिल्मी पिक्चरों की तरह कभी रेगिस्तान की रेत पर तो कभी दीपिका की फिल्म की तरह ये कपल क्रूज पर रोमांस करता नजर आया. इस वीडियो में अंकिता और विक्की एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. इनके प्यार की गहराइयों को देख फैंस को दीपिका पादुकोण की गहराइयां फीकी लगने लगी. वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस कह रहे हैं, इससे बढ़ियां तो आप ही गहराइयां बना लेते.






अंकिता लोखंडे इस वीडियो में फिल्मी हीरोइन की तरह वाइट साड़ी पहने रेगिस्तान के सनसेट की परछाई में  पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक सीन फरमाती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता लोखंडे जुल्फे लहराती पोज दे रही हैं तो वहीं विक्की जैन (Vicky Jain) उन्हें बाहों में जकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो का शूट बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा - फॉर द सेक ऑफ लव...सोशल मीडिया पर लगातार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस सिजलिंग और खूबसूरत कैमिस्ट्री के खूब चर्चे हो रहे हैं.


Malaika Arora Emotional: दूर जा रहे बेटे को गले लगाकर इमोशनल हुईं मलाइका, खड़े होकर देखते रहे Arbaaz Khan


Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!