Election Results 2023 Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. अब तक सामने आए रुझानों में बीजेपी के लिए अच्छी खबर है, वहीं कांग्रेस के लिए रुझान बैड न्यूज लेकर आए हैं. अब तक के रुझानों के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति की ओर बढ़ रही है, वहीं, छत्तीसगढ़ में मामला फंसता दिख रहा है. हालांकि इन रुझानों पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने  खुद मध्य प्रदेश के चुनावी परिणाम को निराशाजनक बताया है. 

सुप्रिया श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ से आ रहे रुझानों को लेकर कहा है कि यहां अभी भी कांग्रेस को उम्मीद है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता में राजस्थान में नंबर सुधरने की उम्मीद जताई है. हालांकि उन्होंने मध्य प्रदेश के रुझान को निराशाजनक बताया है. तेलंगाना को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि हमारे लिए यहां एक बड़ी जीत है, क्योंकि राष्ट्रीय पार्टियों के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को हराना बहुत मुश्किल है.

नहीं बदलता दिख रहा रिवाज 

गौरतलब है कि शुरूआती रुझान के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर बड़ा बहुमत हासिल करती दिख रही है. वहीं, राजस्थान में भी बीजेपी पांच साल बाद फिर सत्ता में वापसी करने की ओर बढ़ती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी का पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:  Election Results Reactions Live: बीजेपी ने रुझानों में किया बहुमत का आंकड़ा पार, शिवराज बोले- प्रदेश के मन में मोदी, मोदी के मन में MP