Jairam Ramesh on ED Officer Attested: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के एक अधिकारी की तमिलनाडु में गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बीजपी पर तंज कसा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी के सुपरस्टार प्रचारकों में से एक इस बार तमिलनाडु में मुसीबत में हैं.


उन्होंने एक्स पर लिखा, ''कुछ हफ्ते पहले राजस्थान में एक ईडी अधिकारी को 15 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा गया था. अब ईडी के एक और अधिकारी को जबरन वसूली और रिश्वतखोरी के मामले में 20 लाख रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है."


छोटे-छोटे वसूली रैकेट चला रहे अधिकारी- जयराम रमेश


रमेश ने आगे कहा, "मोदी सरकार ने विपक्ष और सरकार से सवाल करने वालों को परेशान करने और डराने-धमकाने के लिए ईडी, सीबीआई और आइटी को राजनीतिक औजार में बदलकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. अब इनके अधिकारी अपने स्तर पर छोटे-छोटे वसूली रैकेट चला रहे हैं."






तमिलनाडु पुलिस ने ईडी अधिकारी (अंकित तिवारी) को शुक्रवार (1 दिसंबर) को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिफ्तारी के बाद उनके आवास और मदुरै स्थित ईडी ऑफिस की तलाशी ली गई. इस दौरान कई डॉक्यूमेंट जब्त किए गए. पुलिस का दावा है कि अंकित तिवारी का पीछा करते हुए 20 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.


राजस्थान में हुई थी ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी


इससे पहले राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर में ईडी के अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर एसीबी ने बताया था कि ईडी अधिकारी नवल किशोर और उनके सहयोगी रिश्वत के तौर पर 17 लाख रुपये की मांग कर रहे थे,  लेकिन उन्हें घूस के रूप में 15 लाख रुपये ही दिए गए थे.


ये भी पढ़ें: ED Officer Attested: घूस लेने के लिए कार से भाग रहा था ईडी अधिकारी, पुलिस ने 8 किलोमीटर पीछा कर रंगे हाथों पकड़ा