Shivraj SIngh Chouhan and Vasundhara Raje New Role: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए सीएम के ऐलान ने न सिर्फ आम लोगों को बल्कि राजनीतिक पंडितों को भी चौंकाया. बीजेपी ने इन राज्यों में जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ नए नामों पर भरोसा जताया, उससे अब इन नेताओं के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इन्हें लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.


कोई इनके केंद्र की राजनीति में जाने की बात कह रहा है, तो किसी का कहना है कि अब ये नेता राजनीति से संन्यास ले लेंगे. कयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवराज सिंह चौहान व वसुंधरा राजे के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं क्या कहा है जेपी नड्डा ने.


'ऐसे दिग्गजों को नहीं छोड़ेगी बीजेपी'


आजतक के कार्यक्रम एजेंडा 2023 में बातचीत के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब साधारण कार्य़कर्ताओं के इस्तेमाल से पीछे नहीं रहती, तो ऐसे दिग्गज नेताओं को क्यों छोड़ेगी. इनमें से कोई 15 साल तो कोई 18 साल तक काम करके आया है. हम भविष्य में इनका अच्छा इस्तेमाल करेंगे और इन्हें नई और अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.  


'2024 चुनाव में फिर से मिलेगा स्पष्ट बहुमत'


जेपी नड्डा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम 2023 में तीन राज्यों में मिली जीत से उत्साहित हैं, लेकिन दोनों चुनावों की तुलना नहीं की जा सकती. हर चुनाव अलग तरीके से लड़ा जाता है. हां, इन तीनों प्रदेशों में बीजेपी की जीत ने यह जरूर तय कर दिया है कि 2024 में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी फिर स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी.


विष्णुदेव, मोहन और भजन लाल पर भी बोले


नड्डा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विष्णुदेव साय, मोहन यादव और भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने पर भी बात की. उन्होंने कहा, “विष्णुदेव साय बहुत अनुभवी हैं. छत्तीसगढ़ में किसी आदिवासी नेता को प्रोत्साहित करने की हिम्मत अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं दिखाई थी, भाजपा ने इसे किया है.” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ओबीसी नेता मोहन यादव की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए नड्डा ने कहा, “हमारा सिद्धांत 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' है. हम इसे अमल भी करते हैं. मोहन यादव एक बड़े समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसलिए उन्हें मौका दिया गया.” वहीं, “भजन लाल शर्मा एक पार्टी कार्यकर्ता हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को यह महसूस करना चाहिए कि पार्टी कार्यकर्ता इस तरह मुख्यमंत्री बन सकते हैं.”


ये भी पढ़ें


'इजरायल अल्लाह के कोप का सामना करेगा', कहते हुए तुर्की के सांसद को आया हार्ट अटैक, देखें वीडियो