BJP Candidates 2nd List for Lok Sabha Polls: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को 72 उम्मीदवारों की सैकेंड ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस सूची में महाराष्‍ट्र के ल‍िए 20 सीटों पर भी प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया गया है ज‍िसमें बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री प‍ीयूष गोयल को भी चुनावी समर में उतारा गया है. पार्टी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी का ट‍िकट काटकर उनकी जगह पीयूष गोयल पर बड़ा भरोसा जताया है. वहीं, साथ वाली सीट मुंबई उत्तर पूर्व से म‍िह‍िर कोटेचा को ट‍िकट द‍िया गया है. 


मुंबई उत्तर से पीयूष गोयल को मैदान में उतारे जाने की बात करें तो इस सीट को बीजेपी के दबदबे वाली सीट माना गया है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गोपाल शेट्टी लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं. इस सीट को एक तरह से बीजेपी के ल‍िए 'सेफ' सीट के रूप में भी देखा जाता है. पीयूष गोयल राज्‍यसभा सांसद होने के चलते मोदी कैब‍िनेट में केंद्रीय मंत्री हैं. पार्टी इस बार उनको लोकसभा चुनाव लड़ाकर संसद में लाना चाहती है. 


पहली बार नए चेहरे के रूप में लड़ा था शेट्टी ने चुनाव 


गोपाल शेट्टी के ट‍िकट काटने की बात करें तो जब पार्टी ने उनको पहली बार 2014 में इस सीट से उतारा था तो वो एक नए चेहरे के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे. बीजेपी पहली बार 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ रही थी. गोपाल शेट्टी पहली बार 2014 में सांसद बने. इसके बाद पार्टी ने उनको फ‍िर 2019 में ट‍िकट द‍िया था. कांग्रेस ने इस सीट से फ‍िल्‍म स्‍टार उर्म‍िला मातोंडकर को मैदान में उतारा था ज‍िनको करीब साढ़े 4 लाख वोटों से बीजेपी के शेट्टी ने मात दी थी.  


बीजेपी के राम नाइक ने यहां से लगातार जीते थे कई चुनाव 


इससे पहले की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के द‍िग्‍गज नेता रहे राम नाइक लंबे समय तक यहां से सांसद रहे. 1989 से 2004 तक वह लगातार यहां से बीजेपी से जीत दर्ज करते आए, लेक‍िन 2004 में फ‍िल्‍म स्‍टार गोव‍िंदा और 2009 में कांग्रेस के संजय न‍िरुपम से वो चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2014 में बीजेपी के पास यह सीट फ‍िर वापस आ गई थी. इस बार बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता पीयूष गोयल पर भरोसा जताते हुए उनको यहां से उतारने का ऐलान क‍िया है. इस सीट पर वोटरों की संख्‍या करीब 17 लाख से ज्‍यादा है जोक‍ि शहरी सीट के रूप में देखी जाती है. 


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'चीनी सैन‍िकों को 4 साल की ट्रेन‍िंग, अग्‍न‍िवीर को केवल 6 माह, कैसे करेंगे मुकाबला', राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना