Goa Election 2022: गोवा में महीनों से जारी चुनावी घमासान में गुरुवार को नतीजों की बारी है. एग्जिट पोल के नतीजों के देखें तो ज्यादातर में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस गोवा पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को इस चुनाव में बहुमत मिलेगा. हम सरकार बनाएंगे. हम कई लोगों को साथ में लेंगे. जिन्हें हम साथ लेंगे उनसे बात भी हुई है. वो सारे लोग हमारे साथ आने को तैयार हैं.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) एक स्वतंत्र पार्टी है. ऐसी पार्टी किसी के साथ चर्चा कर सकती है. लेकिन वैचारिक तौर पर अगर हम बात करें तो बीजेपी और MGP का साथ आना नेचुरल है.''


उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों पर विश्वास नहीं है. पार्टी कमज़ोर है, पार्टी का नेतृत्व भी कमजोर है. उन्हें लगता है कि उनके लोग भाग जाएंगे. हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है. हम अपने बलबूते पर सरकार बनाएंगे. गोवा में इस समय बीजेपी की सरकार है.


कांग्रेस का दावा


बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को होटल में शिफ्ट किया गया है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव परिणाम बाद गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप से भी चर्चा चल रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर ने इसकी पुष्टि की है. इस दावे पर आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा है कि हम बीजेपी छोड़कर किसी भी गठबंधन को समर्थन दे सकते हैं.


चोडनकर ने कहा, ‘‘बीजेपी द्वारा इतनी बार धोखा दिया गया है. सुदीन धवलीकर जैसे वरिष्ठ नेता को अपमानित किया गया और उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया. एमजीपी निश्चित तौर पर बीजेपी के साथ नहीं जाएगी.’’


चोडनकर ने आरोप लगाया कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के समर्थन से ही बीजेपी 2017 में गोवा में सरकार बना सकी, लेकिन बाद में उसने ‘‘इन पार्टियों को खत्म करने की कोशिश की.’’ कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी गोवा चुनाव जीतेगी.


उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच कभी नहीं थी. मुकाबला पुरानी और नयी कांग्रेस के बीच था.’’ चुनाव परिणाम के मद्देनजर गोवा कांग्रेस के प्रभारी पी चिदंबरम भी पणजी पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत हासिल करेगी.


एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा की कुल 40 सीटों में से बीजेपी को 13 से 17 और कांग्रेस को 12 से 16 सीटें मिल सकती है. वहीं टीएमसी गठबंधन के खाते में पांच से 9 सीटें जा सकती है. अन्य पर दो को जीत मिल सकती है. गोवा में टीएमसी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) गठबंधन कर चुनाव लड़ी है.


EVM को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद इस अधिकारी पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश