पंजाब चुनावों में शानदार जीत (Big Win in Punjab Assembly Election 2022) के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश में जुट गई है. नवंबर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election 2022) और गुजरात (Gujarat Election 2022) में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ताल ठोंकने की पूरी तैयारी कर ली है. 


विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) इन दोनों चुनावी राज्यों में प्रचार करेंगे. हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों में अब तक BJP और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला है.


सूरत नगर निकाय चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में अवसर की एक झलक दिखाई दे रही है. सूत्र का कहना है, ''जहां तक ​​हिमाचल का सवाल है, यह पंजाब की सीमा से लगा हुआ है. यहां आप ने अभी-अभी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. आप को उम्मीद है कि पंजाब की लहर भी हिमाचल प्रदेश तक पहुंचेगी.''


आप ने पंजाब चुनाव में 92 सीटों पर फतेह हासिलकर शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी ने अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को हाशिये पर धकेल दिया. 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने महज 18 सीटों पर ही जीत दर्ज की है.


यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच अमेरिकी पत्रकार की हत्या, यूक्रेन का आरोप- रूसी सैनिकों की गोलीबारी में हुई मौत


यह भी पढ़ें- चीन में फिर कोविड-19 का खतरा, 66 मामले सामने आने के बाद 1 करोड़ 75 लाख की आबादी वाले शहर में लगा लॉकडाउन