Assembly Election 2023 Live: मध्य प्रदेश में वोटिंग से तीन दिन पहले प्रचार में आई तेजी, पीएम मोदी की आज तीन जनसभाएं, रोड शो भी करेंगे
Assembly Election 2023 Live News: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है. चुनाव प्रचार में 2 दिन का समय बचा है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
एबीपी लाइव Last Updated: 14 Nov 2023 02:47 PM
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दलों ने अब चुनाव प्रचार में...More
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दलों ने अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है. वह पिछले तीन दिन से लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी पीएम की मध्य प्रदेश में तीन जनसभाएं हैं.जनसभाओं के अलावा पीएम मोदी इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस से राहुल गांधी और अन्य नेताओं की भी जनसभाएं आज मध्य प्रदेश में होंगी. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की तरफ से आज प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और अन्य राष्ट्रीय नेता प्रचार की कमान संभालेंगे.आज इन जगहों पर है पीएम की जनसभापीएम नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम की बात करें तो उनकी पहली जनसभा बैतूल जिले में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इसके बाद नरेंद्र मोदी की दूसरी जनसभा शाजापुर जिले में दोपहर 1:45 बजे से होगी. पीएम मोदी की तीसरी जनसभा झाबुआ में दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी. इन तीन जनसभाओं के बाद मोदी इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे. रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर देवी अहिल्या बाई होल्कर राजवाड़ा के पास खत्म होगा.पिछले तीन दिन से प्रधानमंत्री ने डाल रखा है डेराबता दें कि बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. यही वजह है कि पीएम चुनाव वाले पांचों राज्यों में कई जनसभाएं कर चुके हैं. पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वह पिछले तीन दिन से लगातार कम से कम दो जनसभाएं कर रहे हैं.कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी ने संभाली कमानवहीं, कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान राहुल गांधी ने संभाल रखी है. राहुल गांधी भई औसतन रोज दो जनसभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी जनसभा और रोड शो करके वोटरों को लुभ रही हैं.ये भी पढ़ेंगाजा के अस्पताल के बाहर इजरायल-हमास में जंग, खतरे में बच्चों की जिंदगी, हिज्बुल्लाह से बेंजामिन नेतन्याहू बोले, 'आग से खेल रहे हैं'
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
MP Election 2023: जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई - मोदी
मध्य प्रदेश चुनाव के शाजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां तबाही लाई. कांग्रेस के कारनामे देश में कोई नहीं भूल सकता. बड़ी मुश्किल से बीजेपी ने मध्य प्रदेश को गहरे कुएं से बाहर निकाला है. मध्य प्रदेश कांग्रेस में कोई ऐसा नहीं जो राज्य से प्यार करता है."