Assembly Election 2023 Live: 'तेलंगाना को नष्ट करने में कांग्रेस और केसीआर दोनों समान रूप से पापी”, जनसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी
Election 2023 News: तेलंगाना में आज (27 नवंबर) जहां पीएम मोदी, अमित शाह और कई दूसरे बड़े नेता जहां बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, खरगे व पायलट कमान संभालेंगे.
एबीपी लाइव Last Updated: 27 Nov 2023 02:21 PM
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान में महज 3 दिन बाकी हैं. वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर...More
Assembly Election 2023 Live Update: तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान में महज 3 दिन बाकी हैं. वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज (27 नवंबर) तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं की जनसभा और रोड शो का आयोजन किया जाएगा. बड़े नेताओं का जमावड़ा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की तरफ से भी लगेगा.बात अगर बीजेपी के कैंपेन की करें तो उसकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा वह शाम को हैदराबाद में एक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा व अन्य नेता जनसभा करेंगे.आज ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वह तेलंगाना के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे महबूबाबाद में होगी, जबकि दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर करीब 2 बजे करीमनगर में होगा. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5:30 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे. हालांकि रोड शो का रूट अभी नहीं आया है.जेपी नड्डा का एक रोड शो और 3 जनसभाएंबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना में 3 जनसभाओं को संबोधित करनेक साथ ही एक रोड शो भी करेंगे. दोपहर 12:30 बजे से जगतियाल में टाउन हॉल रोड से ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:05 बजे निजामाबाद बोधन में जनसभा करेंगे. नड्डा की दूसरी जनसभा दोपहर 3:10 बजे बांसवाड़ा कामारेड्डी में होगी. नड्डा की तीसरी जनसभा शाम 4:20 बजे मधुर मुख्यालय जुक्कल (कामारेड्डी) में होगी.अमित शाह भी संभालेंगे प्रचार की कमानकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज तेलंगाना में बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे. वह एक जनसभा और दो रोड शो करेंगे. सुबह 11:30 बजे उनकी जनसभा करीमनगर में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी. दोपहर 1 बजे वह पेद्दापल्ले में रोड शो करेंगे. अमित शाह का दूसरा रोड शो दोपहर 2:30 बजे मंचेरियल में होगा.कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चाकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज तेलंगाना में एक जनसभा करेंगे. दोपहर 3:30 बजे मेडक जिले की नरसापुर विधानसभा में उनकी जनसभा होगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तेलंगाना में आज 3 जनसभाएं करेंगी. उनकी पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोंगीर में होगी. दूसरी जनसभा गडवाल में दोपहर 1 बजे होगी, जबकि तीसरी जनसभा का आयोजन कोडंगल में दोपहर 3 बजे से होगा.सचिन पायलट और जयराम रमेश करेंगे पीसीकांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज तेलंगाना कांग्रेस ऑफिस में सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश आज दोपहर 1 बजे सोमजीगुडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Applyये भी पढ़ेंसीएम योगी ने रोडशो में हैदराबाद का नाम बदलने का किया ऐलान, असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'आपका ख्वाब...'
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Telangana Election 2023: बीआरएस ने चुनाव आयोग से की अपील
बीआरएस ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि वह रायथु बंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता बांटने के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अपनी अनुमति को वापस लेने पर पुनर्विचार करें.