UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान क्या हुआ, सूबे की सियासत में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. कहीं कोई नया गठबंधन हो रहा है तो कोई पार्टी छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम रहा है. कोई टिकट के लिए सरेआम रो रहा है तो कोई अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में है. उत्तर प्रदेश के सियासी रण में इस बार ऐसे भी दिग्गज उतर रहे हैं, जिन्होंने पहले कभी इसमें शिरकत नहीं की है. यूपी में 2022 का चुनाव अब और हाई वोल्टेज हो गया है.


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी 2022 के यूपी चुनाव में ताल ठोकेंगे. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उतरेंगे. करहल समाजवादी पार्टी का गढ़ है और यादव बाहुल्य ये सीट अखिलेश के लिए बेहद सुरक्षित मानी जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर सीट से चुनाव में उतरने के एलान के बाद से ही अखिलेश यादव पर दबाव था कि वह भी चुनावी रण में उतरें. पहले अटकलें थीं कि वह आजमगढ़ की किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन बाद में करहल का नाम स्पष्ट हो गया. 


ABP C Voter Survey: परिवार में सेंध से समाजवादी पार्टी को चुनाव में नुकसान होगा? जनता ने बताया सच, चौंकाने वाला खुलासा


यूं तो 10 मार्च को साफ हो जाएगा कि कौन यूपी की सत्ता पर काबिज होगा लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज लगातार सी वोटर के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद है ताकि जनता का मूड भांपा जा सके. जनता के बीच जाकर हम यह मालूम करने की कोशिश करते हैं कि चुनाव से पहले जो जो हो रहा है, उस पर जनता क्या सोचती है. इसी दौरान जब हमने लोगों से पूछा कि सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर अखिलेश को फायदा होगा या नुकसान तो लोगों ने हैरतअंगेज जवाब दिए. करीब 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अखिलेश यादव को फायदा होगा. जबकि 40 प्रतिशत ने इसका जवाब ना में दिया. 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है. 


सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने पर अखिलेश को फायदा होगा या नुकसान?


फायदा-42%
नुकसान-40%
पता नहीं-18%


यूपी में कब-कब हैं चुनाव


यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. 


UP Elections: अखिलेश यादव के करहल सीट से चुनाव लड़ने के क्या मायने हैं, क्या है जातीय समीकरण और क्यों चुनी सेफ सीट