ABP CVoter Survey for UP Election 2022: विधानसभा चुनावों की तारीखों के फासले के कम होते ही यूपी की सियासत दिलचस्प हो चली है. अपने पार्टी के विधायकों, मंत्रियों के सपा में जाने के बीच बीजेपी ने सपा के घर में ही सेंध लगा दी. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. जब अपर्णा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो ऐसे मे नफा-नुकसान का गणित भी शुरू हो गया है.


एबीपी न्यूज़ लगातार चुनावी राज्यों में सियासी हलचल की हर खबर आप तक पहुंचा रहा है. कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इससे समाजवादी पार्टी को नुकसान हो सकता है. इस सवाल को लेकर जब एबीपी सी वोटर की टीम जनता के पास पहुंची तो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. 52 फीसदी जनता ने कहा कि परिवार में सेंध से समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचेगा. वहीं 37 फीसदी जनता का मानना है कि इससे सपा को नुकसान नहीं होगा. 11 फीसदी जनता ने पता नहीं में उत्तर दिया.


परिवार में सेंध से समाजवादी पार्टी को चुनाव में नुकसान होगा? 


हां-52%
नहीं-37%
पता नहीं -11%


मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं. अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले तो मैं उन्हें बधाई देता हूं. नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की. उन्होंने कहा, ''अपर्णा जी के बीजेपी में जाने की हमें सबसे ज्यादा खुशी है, क्योंकि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी.''