Clubhouse Chat Case: मुंबई पलिस ने ऑडियो चैट एप क्लब हाउस पर की गई अपमानजनक और घटिया चर्चा को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस चैट एप का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था. इस वायरल चैट में तीन लोगों को महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें करते सुना जा सकता था. इसी चैट को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर पर सेल में एक महिला ने केस दर्ज करवाया था. इसी मामले को लेकर अब मुंबई साइबर सेल ने तीन लोगों को रिफ्तार किया है. 


इसे लेकर मुंबई साइबर सेल ने बताया, ''महिलाओं को प्रताड़ित करने व उन्हें लेकर आपत्तिजनक बातें करने के मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनके नाम क्रमश: आकाश, जेश्नव और यश पाराशर है. ''
 
क्राइम के ज्वाइंट सीपी मिलिंग भरंबे ने बताया, क्लब हाउस चैट एप पर दो चैट रूम क्रिएट किए गए थे. एक 16 जनवरी और 19 जनवरी को. इन चैट्स रूम में कई मैंबर हैं, जिन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बाते की हैं और महिलाओं के अंगों को नीलामी के बारे में बात कर रहे हैं. तीनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक यश पाराशर एक लॉ स्टूडेंट है. तीनों ही आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई लाया गया है. 






यहां बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी क्लबहाउस एप के प्रतिनिधियों से एक मामले में चैट मेंमबर्स की जानकारी मांगी थी. दिल्ली पुलिस ने एक मुस्लिम महिला को लेकर आपत्तिजनक बातें करते सुना जा सकता है. पुलिस इसे लेकर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.


बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स एप भी चर्चा में


बीते कुछ समय से साइबर क्राइम के मामलों में खासा तेजी देखी गई है. मुंबई में ही बुल्ली बाई और सुल्ली डील्स एप को लेकर भी साइबर सेल की टीम जांच में जुटी है. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर मौजूद ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘नीलामी’ के लिए डालने की शिकायतें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. हालांकि, ऐप पर कोई वास्तविक ‘नीलामी’ या ‘बिक्री’ नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य लक्षित महिलाओं को डराना और अपमानित करना था.