DU South Campus College Admission 2023: जब अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की बात आती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज एक अलग ही स्थान रखते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स यहां एडमिशन पाना चाहते हैं. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों को 6 कैंपस में बांटा गया है. इनमें से दो मुख्य कैंपस हैं नॉर्थ और साउथ कैंपस. यहां के टॉप कॉलेज कौन से हैं और वहां के कौन से कोर्स स्टूडेंट्स के बीच प्रचलित हैं, आइये जानते हैं.


क्या है अंतर


दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में कुल 19 कॉलेज आते हैं. साउथ और नॉर्थ कैंपस को उनके एरिया के हिसाब से बांटा गया है. पढ़ाई की बात करें तो दोनों जगह पर खास अंतर नहीं है. नॉर्थ कैंपस में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कुछ ज्यादा होती हैं. चूंकि यहां के कॉलेज एक-दूसरे के आसपास ही हैं तो छात्र अलग-अलग कॉलेजों में होने वाले समारोहों में जाते रहते हैं. वहीं साउथ कैम्पस के कुछ कॉलेज ही पास हैं बाकि दूर-दूर के एरिया में फैले हैं, इसलिए स्टूडेंट्स एक-दूसरे के कॉलेज में होने वाली एक्टिविटीज में जल्दी शामिल नहीं हो पाते.


क्यों मिल जाता है आसानी से एडमिशन


साउथ कैंपस कॉलेजों में एडमिशन तुलनात्मक आसानी से हो जाता है क्योंकि यहां का कट-ऑफ नॉर्थ कैंपस के मुकाबले कम जाता है. इसलिए छात्र यहां एडमिशन लेना पसंद करते हैं. यहां हॉस्टल नहीं हैं केवल पीजी हैं जिनका रेंट ज्यादा है. यहां की पढ़ाई, एक्टिविटीज और क्राउड को किसी भी मामले में नॉर्थ कैम्पस से कम नहीं आंका जाता.


कौन से हैं कॉलेज


डीयू के साउथ कैम्पस में ये कॉलेज शामिल हैं.



  • आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज

  • लेडी श्रीराम कॉलेज

  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज

  • देशबंधु कॉलेज

  • गार्गी कॉलेज

  • मैत्रेयी कॉलेज

  • जीसस एंड मैरी कॉलेज

  • रामानुजन कॉलेज

  • शहीद भगत सिंह कॉलेज

  • कमला नेहरू कॉलेज

  • दिल्ली आर्ट्स एंड कॉमर्स

  • कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज

  • श्री ऑरबिंदो कॉलेज

  • जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज

  • राजधानी कॉलेज

  • महाराज अग्रसेन कॉलेज

  • लक्ष्मीबाई कॉलेज

  • कलिंदी कॉलेज

  • लेडी इरविन कॉलेज


यह भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिस जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI