उत्तर प्रदेश को 9 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थ नगर जिले से नौ नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद नए मेडिकल कॉलेजों में काम शुरू हो जाएगा.  इसके साथ ही यूपी में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर अब 48 हो जाएगी


सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे करने को कहा है. यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब नौ जिलों के सभी नौ मेडिकल कॉलेजों का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा.


पीएम मोदी डॉक्टरों और स्टाफ को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी सौपेंगे


उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी इन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और कर्मचारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज तैयार करने की है. गौरतलब है कि राज्य में 75 जिले हैं.


इन जिलों को मिलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात


बता दें कि जिन जिलों में नए 9 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं वे देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थ नगर है. गौरतलब है कि 2017 तक राज्य में केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन योगी सरकार के सत्ता में आते ही मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई गई है.


यूपी सरकार प्रदेश को मेडिकल एजुकेशन का हब बनाना चाहती है


राज्य सरकार ने राज्य के उन 16 जिलों में भी पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बनाई है, जहां अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है. दरअसल राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को मेडिकल एजुकेशन का हब बनाने की तैयारी कर रही है. ताकि न केवल राज्य के लोगों को बल्कि दुनिया भर के लोगों को हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.


उत्तर प्रदेश में पहले से ही चार प्रमुख चिकित्सा संस्थान हैं, जैसे संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सैफई इंस्टीट्यूट और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU).


ये भी पढ़ें


RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित, जानें कब आएगा रिजल्ट


School Reopening: यहां जानें आपके राज्य में कब से खुलने वाले हैं स्कूल-कॉलेज और क्या रखी गई हैं शर्तें


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI