UPSSSC Mains Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2019 कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट मेन परीक्षा 21 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट मेन परीक्षा 2021 का एग्जाम पैटर्न

पहले पेपर में जनरल रीजनिंग और जनरल स्टडी शामिल होंगे, जबकि दूसरे पेपर में जनरल साइंस / अर्थमेटिक और जनरल हिंदी के प्रश्न होंगे. बता दें कि UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट प्रिलिमनरी परीक्षा में कुल 15 हजार 335 उम्मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया था.

UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, वेरिफिकेशन कोड का उपयोग करके लॉगिन करें और जेंडर का चयन करें
  • UPSSSC एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.

30 सितंबर से 1 अक्टूबर 20219 तक हुई थी प्रिलिमनरी परीक्षा

प्रीलिमनरी परीक्षा 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की गई थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 672 खाली पदों पर भर्ती की जानी है.

नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  

ये भी पढ़ें

CBSE Date Sheet 2022 :10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज होगी जारी, नवंबर-दिसंबर में है एग्जाम

DU Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ के तहत आज से एडमिशन शुरू, अब तक 50 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ दाखिला

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI