CBSE Term-1 Board Exam Date Sheet 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 18 अक्टूबर 2021 यानी आज 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी कर देगा. डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर  2021 के लिए निर्धारित है और टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी. टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.


10वीं-12वीं के सब्जेक्ट्स को माइनर और मेजर में बांटा गया
सीबीएसई ने कहा है कि उसने कक्षा 10 और कक्षा 12 के विषयों को माइनर और मेजर के रूप में डिवाइड किया है. सीबीएसई कुल 189 पेपरों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है. अगर एक बार में परीक्षा आयोजित की जाती है तो परीक्षा को पूरा होने में लगभग 40-45 दिन लगते हैं. इसलिए छात्रों के लर्निंग के नुकसान से बचने के लिए सब्जेक्ट्स को दो ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है.


पहले माइनर सब्जेक्ट्स के लिए बोर्ड परीक्षा होगी
सीबीएसई पहले माइनर सब्जेक्ट्स के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. उसके बाद मेजर विषयों के परीक्षा आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने ये भी कहा, “चूंकि लगभग सभी एफिलिएटेड स्कूलों द्वारा मेजर सब्जेक्ट्स ऑफर किए जाते हैं. इसलिए इन विषयों की परीक्षाएं पहले की तरह डेटशीट तय करके आयोजित की जाएगी. माइनर सब्जेक्ट्स के संबंध में सीबीएसई इन सब्जेक्ट्स को ऑफर करने वाले स्कूलों का ग्रुप बनाएगा और इस प्रकार सीबीएसई द्वारा एक दिन में स्कूलों में एक से ज्यादा पेपर आयोजित किए जाएंगे.


छात्र वेबसाइट से सिलेबस और सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकेंगे
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट से रेशनलाइज सिलेबस और सैंपल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि 2021 में सीबीएसई को कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था और एक अल्टरनेटिव मेथड का यूज करके परिणाम घोषित करना पड़ा क्योंकि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था. ऐसी स्थिति से बचने के लिए सीबीएसई ने फिर से 2021-22 की बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में डिवाइड किया है. कई राज्य बोर्ड पहले ही सीबीएसई मॉडल का पालन करने का फैसला कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बैंक की नौकरी छोड़कर Divyanshu Choudhary ने की यूपीएससी की तैयारी, इस स्ट्रेटेजी से मिली सफलता 


UP TET 2021: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI