DU Admission 2021 Third Cutoff List 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार यानी आज से शुरू हो रही है. तीसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा और 21 अक्टूबर (रात 11:59 बजे) तक समाप्त होगा. कॉलेज 22 अक्टूबर तक दाखिले को मंजूरी देंगे. वहीं छात्रों के लिए एडमिशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2021 है. गौरतलब है कि पहली और दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत अब तक 51 हजार से ज्यादा छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले चुके हैं. वहीं कुछ कॉलेजों ने कई पॉपुलर कोर्सेज में सीट से ज्यादा एडमिशन भी दिए हैं.


शनिवार को तीसरी कट-ऑफ लिस्ट हुई थी जारी
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शनिवार को तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी, जिसमें कोर्सेज में एडमिशन के लिए जरूरी मार्क्स के साथ 0.25 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. वहीं कई कॉलेजों में अभी भी पॉपुलर कोर्सेज अवेलेबल हैं.


25 अक्टूबर को स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी
भले ही कट-ऑफ हायर लेवल पर बनी हुई है, लेकिन छात्रों के लिए उम्मीद की एक किरण अभी भी है क्योंकि सीटें अभी भी उपलब्ध हैं. बता दें कि तीसरी कट-ऑफ के बाद 25 अक्टूबर को उन उम्मीदवारों के लिए एक स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी जो एलिजिबल थे लेकिन किसी भी कारण से पहले के तीन कट-ऑफ में एडमिशन नहीं ले सके या नहीं ले पाए. वहीं गाइडलाइन्स के अनुसार, स्पेशल कट-ऑफ की घोषणा संबंधित कार्यक्रम में रिक्त सीटों की उपलब्धता आधार पर की जाएगी. स्पेशल कट-ऑफ कॉलेज में संबंधित कार्यक्रम की अंतिम घोषित कट-ऑफ होगी. यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए लगभग 70 हजार सीटें हैं और लगभग 50 हजार छात्रों ने पहले दो राउंड में एडमिशन ले लिया है.


इन कॉलेजों में बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में हैं सीटें
बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, डीयू आवेदकों के बीच एक पॉपुलर कोर्सेज है, यह हंसराज कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज और हिंदू कॉलेज में 99 प्रतिशत की कट-ऑफ पर ओपन है. वहीं इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में बीए इकोनॉमिक्स की कट-ऑफ अब 98 फीसदी, रामजस कॉलेज में 98.75 फीसदी और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में कट-ऑफ 99.50 फीसदी है. जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और मिरांडा हाउस ने कार्यक्रम के लिए एडमिशन बंद कर दिया है.


बीए (ऑनर्स) इंग्लिश में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दौलत राम कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, गार्गी कॉलेज और हंसराज कॉलेज में एडमिशन खुला है. हिंदू कॉलेज और भारती कॉलेज ने प्रोग्राम के लिए एडमिशन बंद कर दिया है.LSR ने बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए कट-ऑफ 98.50 प्रतिशत आंकी है, जो दूसरी लिस्ट में 98.75 प्रतिशत से कम है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बैंक की नौकरी छोड़कर Divyanshu Choudhary ने की यूपीएससी की तैयारी, इस स्ट्रेटेजी से मिली सफलता 


UP TET 2021: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI