UPSC Success Story: हौसले बुलंद हो तो व्यक्ति क्या कुछ नहीं कर सकता. यूपीएससी की तरफ से 23 मई को सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने भी सफलता प्राप्त की. नतीजे जारी होने के बाद से ही हेड कांस्टेबल पद पर तैनात राम भजन के फोन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. राम भजन ने यूपीएससी परीक्षा में 667वीं रैंक हासिल की है. इस साल सिविल सर्विस परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए हैं.


यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद से ही राम भजन का फोन बजना शुरू हो गया. उन्हें उनके परिवार से लेकर सीनियर अधिकारियों ने बधाई देने के लिए फोन लगाया. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हर्ष जाहिर करते हुए हेड कांस्टेबल राम भजन को शुभकामनाएं दीं.






सेवा के लिए बड़ा मंच 


राम भजन राजस्थान के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. वह बताते हैं कि उनके परिवार ने उन्हें शिक्षित करने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी संघर्ष किया है. लेकिन उन्होंने कभी भी उम्मीद नहीं कोई. वह साल 2009 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात हुए थे. राम भजन कहते हैं कि वह हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए एक बड़ा मंच चाहते थे और वर्तमान में समाज के लिए जो कर रहे हैं, उससे कहीं अधिक करना चाहते थे.


8वें प्रयास में मिली सफलता 


राम भजन बताते हैं कि यह उनका आठवां प्रयास था. क्योंकि वह ओबीसी श्रेणी से आते हैं तो वह नौ प्रयास देने के लिए पात्र हैं. उनका कहना है कि यदि वह इस बार परीक्षा में पास नहीं होते तो भी अगले प्रयास के लिए अपनी तैयारी जारी रखते. हालांकि रैंक में सुधार के लिए वह आने वाली प्रारंभिक परीक्षा में फिर से शामिल होंगे. कई असफलताओं के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिर परीक्षा पास कर ही ली. परीक्षा की तैयारी को लेकर उनकी पत्नी लगातार उत्साह बढ़ाती रहीं. साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल फिरोज आलम ने सिविल सर्विस एग्जाम पास किया था. जिसके बाद वह एसीपी बन गए, राम भजन ने उनसे भी काफी प्रेरणा ली है. 


यह भी पढ़ें: यहां देखें यूपीएसस सीएसई टॉपर्स की पूरी लिस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI