UPSC NDA And NA I Exam 2024 Registration Begins: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी I परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आज यानी 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार से फॉर्म भर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 400 पद भरे जाएंगे.


करेक्शन करने की डेट क्या है


यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आज से लेकर 9 जनवरी तक किए जा सकते हैं. वहीं इन आवेदनों में सुधार करने की तारीख 10 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक है. अगर कोई करेक्शन हो तो इस बीच में कर लें.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 400 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है. नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए 370 पद हैं और नेवल एकेडमी के लिए 30 पद हैं. इसके बाद की जानकारियां पाने के लिए नीचे दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए योग्यता हर विंग के हिसाब से है और अलग है. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से 12वीं पास कैंडिडेट्स जिन्होंने बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय लिए हों, वे आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट का इंडियन सिटिजन और अनमैरिड होना भी जरूरी है. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच के सालों में हुआ हो ये जरूरी है. नेवल एकेडमी में कैडेट एंट्री स्कीम के माध्यम से प्रवेश होगा.


कितना लगेगा शुल्क


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी ब्रांच में जमा करें और ये पेमेंट ऑनलाइन भी किया जा सकता है. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. आवेदन के लिए कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड्स हैं वो भी पास करना जरूरी है. इनका डिटेल आप यूपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: कम मेहनत में स्कोर करें ज्यादा मार्क्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI