Sourav Ganguly On Kumar Kushagra: आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने झारखंड के खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा. इस अनकैप्ड प्लेयर पर दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों भारी-भरकम राशि खर्च की? दरअसल, इसके पीछे दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली काम कर रहे थे. सौरव गांगुली ने ऑक्शन से पहले ही तय कर लिया था कि वह किसी भी हालात में कुमार कुशाग्र को अपनी टीम में शामिल करेंगे. लेकिन सौरव गांगुली झारखंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से इतने प्रभावित क्यों थे?


सौरव गांगुली को कुमार कुशाग्र में दिखी महेन्द्र सिंह धोनी की झलक


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली को कुमार कुशाग्र में महेन्द्र सिंह धोनी की झलक दिखी. कुमार कुशाग्र ने डोमेस्टिक क्रिकेट क्रिकेट में बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया. इस कारण सौरव गांगुली किसी भी कीमत पर कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनाना चाहते थे.


इंडियन एक्सप्रेस से कुमार कुशाग्र के पिता ने कहा कि ट्रॉयल्स के बाद सौरव गांगुली काफी प्रभावित थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह कुमार कुशाग्र को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ तक की बोली लगाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कुमार कुशाग्र में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की झलक दिखती है.


इस तरह मिली कुमार कुशाग्र को पहचान


रणजी ट्रॉफी 2022 में नागालैंड के खिलाफ कुमार कुशाग्र ने 269 गेंदों पर 266 रन बनाए थे. लेकिन जिस तूफानी अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की थी, उसके बाद काफी लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद देवधर ट्रॉफी 2023 में कुमार कुशाग्र सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 58 गेंदों पर 68 रन बना डाले. ऐसा कहा जाता है कि कुमार कुशाग्र आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कई स्टेज पर खुद को साबित भी किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क को हर गेंद के मिलेंगे 7.3 लाख रुपये, PSL के सबसे महंगे खिलाड़ी से ज्यादा होगी एक मैच की फीस