UPSC IAS Success Story: यूपीएससी सक्सेस स्टोरी की सीरीज के क्रम में आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई बार असफलता का सामना किया. केरल की रहने वाली मीरा के उन अधिकारियों में से हैं, जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए कई एटेम्पट दिए, जिनमें उन्हें असफलता मिली.  मीरा ने हार नहीं मानी और यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता प्राप्त की. मीरा ने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास की. इस परीक्षा में उन्होंने आल इंडिया 6 वीं  रैंक हासिल की थी.


आईएएस मीरा (IAS Meera) के ने केरल के त्रिशूर में स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है. बीटेक पूरी हो जाने के बाद मीरा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन यह सफर उनके लिए आसान नहीं था. मीरा ने तीन बार असफलता का सामना किया फिर आखिर चौथे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल की. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को मीरा सलाह देती हैं कि उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स की परीक्षा पर ध्यान देना चाहिए साथ ही आसपास होने वाली घटनाओं की करंट अफेयर्स (Current Affairs) की जानकारी रखनी चाहिए.


ये दी सलाह
मीरा के ने उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि उम्मीदवार एनसीईआरटी की पुस्तकें जरूर पढ़ें. इन किताबों से तैयारी करने में काफी मदद मिलती है. उम्मीदवार को पढ़ने के खुद के नोट्स भी तैयार करने चाहिए. साथ ही नोट्स से रिवीजन करते रहना चाहिए. मीरा का कहना है कि निरंतर अभ्यास और मेहनत के साथ सिलेबस और स्टडी मैटेरियल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि हो सकता है कि असफलता हाथ लगे. हार न मानते हुए खुद मेहनत करें. मीरा ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि प्रत्येक दिन का लक्ष्य तय करें और उस पर कार्य करें, प्लानिंग करें और अपनी मेहनत, प्लानिंग और रिवीजन के साथ आगे बढ़ें.


​​AILET 2023: आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, यहां जानें डिटेल्स


State Bank of India में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI