AILET 2023 Exam Date Announced: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (NLUD) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2023 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. AILET 2023 का आयोजन 11 दिसंबर को किया जाएगा. AILET का आयोजन पांच वर्षीय बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.


बीए एलएलबी (BA LLB) में दाखिला लेने के लिए पात्रता मानदंड 45% अंकों के साथ 12वीं क्लास पास होनी चाहिए. वहीं, एलएलएम के लिए आवेदन करने के लिए 50% अंकों के एलएलबी पास होना चाहिए. पीएचडी करने के लिए उम्मीदवार को एलएलएम या समकक्ष कानून की डिग्री में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए.  AILET योग्य उम्मीदवारों के लिए प्रवेश प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाती है और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक और अंकों के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं. AILET 2023 का आयोजन कुल 110 बीए एलएलबी (ऑनर्स), 70 एलएलएम सीटों और 18 पीएचडी सीटों को भरने के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली 7 सितंबर 2022 को AILET 2023 आवेदन पत्र जारी करेगा. उम्मीदवार अपना AILET आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में nationallawuniversitydelhi.in पर रजिस्ट्रेशन और जमा कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3,050 रुपये के पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,050 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एंट्रेंस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


UPSSSC ने जारी की सहायक बोरिंग Technician परीक्षा की आंसर की, यहां करें चेक


RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI