UPSC Exam Calendar 2025 Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से 2025 में होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जिसे आप आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अवाला अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


यूपीएससी के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा का सिलसिला 11 जनवरी 2025 को आरक्षित यूपीएससी आरटी के साथ शुरू हो जाएगा. फिर संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद एनडीए, एनए 1 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को होगा.


जिस परीक्षा का लाखों उम्मीदवार को बेसब्री से इंतजार होता है. जी हां सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा. इसी दिन भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 भी आयोजित की जाएगी. इन दोनों परीक्षा के लिए आयोग आवेदन प्रोसेस 22 जनवरी से शुरू कर देगा. जबकि लास्ट डेट 11 फरवरी होगी. वहीं, यूपीएससी मेंस एग्जाम 2025 अगस्त में आयोजित किया जाएगा.

वहीं, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए) परीक्षा (1), 2025 और सीडीएस परीक्षा (1), 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस 11 दिसंबर से प्रारम्भ हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर रहेगी. इन दोनों एग्जाम का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा. परीक्षा देशभर में बनाए गए अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर होगी.


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें एग्जाम कैलेंडर


UPSC Exam Calendar 2025: किस तरह डाउनलोड करने यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025



  • स्टेप 1: एग्जाम कैलंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर "यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025" के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

  • स्टेप 4: इस फाइल में परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें होंगी.

  • स्टेप 5: अब आप इस फाइल को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.


यह भी पढ़ें- CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, लाखों छात्रों को है इंतजार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI