CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, लाखों छात्रों को है इंतजार
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2024 के मध्य किया गया था. वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच हुआ था. बोर्ड एग्जाम का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुआ था.
इस वर्ष 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से 10वीं क्लास की परीक्षा में 21 लाख 86 हजार 940 व 12वीं क्लास में 16 लाख 96 हजार 770 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में किया जा सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है.
रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं को आधिकारिक साइट पर जाकर जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. जिसके बाद उनका रिजल्ट सामने आ जाएगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर करेगा.