संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2021-22 में होने वाली परीक्षाओं या भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. 2021 में कुछ नोटिफिकेशन भी जारी होने वाले हैं जिनमें इंजीनियरिंग सर्विस 2022, कंबाइंड Geo-साइंटिस्ट 2022 शामिल हैं. इनके नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी किए जाएंगे वहीं

  1 दिसंबर को सीआईएसई एसी परीक्षा 2022 और 22 दिसंबर को एनडीए, सीडीएस 2022 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.


ये है  UPSC 2021-22 का एग्जाम शेड्यूल
वहीं UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी किया जाएगा और परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी. UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 को 16 सितंबर को आयोजित किया  जाएगा. वहीं UPSC आईईएस, ISS 2021 परीक्षा 24 जून को आयोजित की जाएगी और यूपीएससी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कंबाइंड Geo-साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी.


2021 में भी कई परीक्षाएं होनी हैं
वहीं 2021 में भी कई परीक्षाएं लंबित हैं. जैसे कि, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी  2022 तक आयोजित की जाएगी. यूपीएससी द्वारा जारी किया गया एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.
उम्मीदवारों ध्यान दें कि देश में कोविड -19 महामारी की स्थिति को देखते हुए नोटिफिकेशन की तारीख, परीक्षा / आरटी की अवधि में परिवर्तन किया जा सकता है.


UPSC एग्जाम कैलेंडर 2022 ऐसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज को स्क्रॉल करें और फिर इसके बाद एग्जामिनेशन सेक्शन में जाएं.

  • अब एग्जाम कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें.

  • नया पेज ओपन होगा यहां 2022 एग्जाम कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें.

  • एग्जाम कैलेंडर PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगा.


ये भी पढ़ें


NEET 2021: एनटीए ने NEET 2021 आवेदन शुल्क भुगतान की डेडलाइन बढ़ाई, जानें नई तारीख


UPPSC AE Recruitment 2021: 281 असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI