नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)2021 आवेदन शुल्क का भुगतान करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. एनटीए द्वारा जारी किए गए हालिया नोटिस के मुताबिक रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान 15 अगस्त 2021 को रात 11:50 बजे तक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस संबंध में ज्यादा जानकारी NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.


NTA ने छात्र कम्यूनिटी की लगातार डिमांड को देखते हुए आवेदन शुल्क के भुगतान की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके बाद केवल उन रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एक और मौका देने का फैसला किया गया है जो पहले दी गई समय सीमा के दौरान नीट 2021 परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं कर सके थे. बता दें कि नीट 2021 UG परीक्षा 12 सितंबर  2021 को देश भर में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.


NEET 2021 आवेदन शुल्क को  लेकर आधिकारिक नोटिस किया गया है जारी


NEET 2021 आवेदन शुल्क को लेकर हाल ही में जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "संबंधित उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस अंतिम अवसर का उपयोग करें क्योंकि आगे कोई मौका प्रदान नहीं किया जाएगा." जिन उम्मीदवारों ने पहले ही नीट 2021 यूजी परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है, वे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से परीक्षा/आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.


NEET 2021 करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद


उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि NEET 2021 करेक्शन विंडो दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर नीट 2021 आवेदन फॉर्म में अगर कोई सुधार करना चाहते हैं तो कर लें.


आवेदकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स को ये भी सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. नीट 2021 UG परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या संदेह होने पर उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


OJEE 2021: ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2021 का शेड्यूल जारी, 6 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


IAS Success Story: कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच संतुलन बनाकर Ayushi Jain ने यूपीएससी में पाई सफलता, जानें जरूरी टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI