यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आज आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) 2021 नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है. UPSC सीएमएस 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. UPSC CMS 2021 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक जारी होते ही यहां अपडेट कर दिया जाएगा.


27 जुलाई से किया जा सकेगा आवेदन UPSC CMS  2021 के लिए


रिवाइज्ड यूपीएससी कैलेंडर 2021 के अनुसार UPSC CMS  2021 के लिए आवेदन पत्र 27 जुलाई, 2021 तक भरने के लिए उपलब्ध होगा. UPSC CMS 2021 एग्जाम 21 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली है.


दो टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन


उम्मीदवारों का चयन दो टेस्ट के आधार पर होगा. UPSC CMS 2021 भाग I परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें दो पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर अधिकतम 250 अंकों का होगा और दो घंटे की अवधि का होगा.


भाग I परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार UPSC CMS 2021 भाग II परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. UPSC CMS 2021 पार्ट II परीक्षा में एक पर्सनालिटी टेस्ट होगा जो 100 मार्क्स का होगा.


आवेदन शुल्क


उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/ क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


RRB NTPC 7th Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC 2021 एग्जाम की तारीखें घोषित की, जानें कब है परीक्षा


UPRVUNL Exam 2021: ARO, टेक्निशियन ग्रेड- II परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलो


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI